रालोद की सभा में गूंजा ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा, 30 अक्टूबर को बस्ती आएंगे जयंत चौधरी

रालोद की सभा में गूंजा ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा, 30 अक्टूबर को बस्ती आएंगे जयंत चौधरी
basti breaking news basti news

 रविवार को राष्ट्रीय लोक दल द्वारा  रुधौली विधानसभा क्षेत्र के छितही खुर्द बाजार में सभा का आयोजन ग्राम प्रधान अनिल चौधरी के संयोजन मंें आयोजित किया. साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र में आयोजित सभा को  मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये प्रदेश महासचिव अरुणेन्द्र पटेल ने कहा कि रालोद निरन्तर किसानांें, नौजवानों के हितांे के सवाल को लेकर केन्द्र से लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार से नीतिगत नीतियांें को लागू करा रही है. कहा कि रालोद की मजबूती से ही जय जवान, जय किसान का संकल्प साकार होगा.

कहा कि आगामी 30 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी बस्ती आ रहे हैं. वाल्टरगंज में आयोजित कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिये.


सभा के साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें 80 लोगों को सदस्य बनाया गया.  अध्यक्षता करते हुये रामकृपाल चौहान ने रचनात्मक संघर्ष पर जोर दिया. इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार चौधरी  को रूधौली विधानसभा 309 का  उपाध्यक्ष बनाया गया.  संचालन गोरखनाथ चौधरी ने किया.

यह भी पढ़ें: Basti News: जिलाध्यक्ष बलराम गोंड की अध्यक्षता में हुई बैठक, 15 अक्टूबर को प्रेस क्लब में शपथ ग्रहण समारोह

सभा में श्री राम मौर्य, इंद्र बहादुर यादव, मुन्नीलाल मास्टर, ओंकार नाथ चौधरी, औरंगजेब अंसारी, ज्ञान दास चौधरी, चंद्र प्रकाश चौधरी, शीश राम शर्मा, कैफ राम यादव, रामनयन यादव, अजय शर्मा, सुनील देव शर्मा, हरिश्चंद्र चौधरी, रामलाल चौधरी, केशव सिंह, अजीत कुमार के साथ ही बड़ी संख्या मंें क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे. 

यह भी पढ़ें: बस्ती में विश्व हिन्दू महासंघ की तैयारी बैठक, गोरखपुर अधिवेशन में शामिल हो सकते हैं CM योगी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti