Basti News: जिलाध्यक्ष बलराम गोंड की अध्यक्षता में हुई बैठक, 15 अक्टूबर को प्रेस क्लब में शपथ ग्रहण समारोह

By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
बैठक में महामंत्री अमित गांेड, जिला उपाध्यक्ष गिरिजाशंकर गोंड ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों के साथ ही गोंड समाज के अनेक लोग हिस्सा लेंगे. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ गोेंड, प्रदेश अध्यक्ष अजय गोंड भी हिस्सा लेंगे.
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से जतिन गांेड, अवधेश नरायन गांेड, दिनेश चन्द्र गांेड, गंगाराम गांेड, काशी प्रसाद गांेड, लालमनि गांेड, काशी प्रसाद, राजेश कुमार, रामचन्द, ओम प्रकाश, हरिद्वार , शशि प्रकाश, सुखराम गांेड, रामसूरत गोंड आदि उपस्थित रहे.
On