Basti News: जिलाध्यक्ष बलराम गोंड की अध्यक्षता में हुई बैठक, 15 अक्टूबर को प्रेस क्लब में शपथ ग्रहण समारोह

Basti News: जिलाध्यक्ष बलराम गोंड की अध्यक्षता में हुई बैठक, 15 अक्टूबर को प्रेस क्लब में शपथ ग्रहण समारोह
Basti News: जिलाध्यक्ष बलराम गोंड की अध्यक्षता में हुई बैठक, 15 अक्टूबर को प्रेस क्लब में शपथ ग्रहण समारोह

रविवार को अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष बलराम गोंड की अध्यक्षता में सदर तहसील स्थित मुख्तार खाने में सम्पन्न हुई. बैठक मंें आगामी 15 अक्टूबर को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की रूप रेखा पर विचार किया गया. जिलाध्यक्ष बलराम गोंड ने बताया कि पदाधिकारियों का चयन 63 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया जा चुका है.


बैठक में महामंत्री अमित गांेड, जिला उपाध्यक्ष गिरिजाशंकर गोंड ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों के साथ ही गोंड समाज के अनेक लोग हिस्सा लेंगे. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ गोेंड, प्रदेश अध्यक्ष अजय गोंड भी हिस्सा लेंगे.


तैयारी बैठक में मुख्य रूप से  जतिन गांेड, अवधेश नरायन गांेड, दिनेश चन्द्र गांेड, गंगाराम गांेड, काशी प्रसाद गांेड, लालमनि गांेड, काशी प्रसाद, राजेश कुमार, रामचन्द, ओम प्रकाश, हरिद्वार , शशि प्रकाश, सुखराम गांेड, रामसूरत गोंड आदि उपस्थित रहे. 

यह भी पढ़ें: Basti News: डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने किया नमन, कहा– सत्ता से सवाल पूछना सिखाया

On

About The Author