यूपी में बनेगी नई टाउनशिप! लखनऊ, अयोध्या समेत 4 शहरों को मिला 1832 करोड़ का तोहफा

यूपी में बनेगी नई टाउनशिप! लखनऊ, अयोध्या समेत 4 शहरों को मिला 1832 करोड़ का तोहफा
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने कई शहरों में नई टाउनशिप निर्माण करने के लिए करोड़ों रुपए देने का फैसला किया है जिसमें मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण के लिए 970 करोड रुपए की पहली राशि किस्त में जारी की जाएगी राजधानी लखनऊ को 750 करोड रुपए मिलेंगे जबकि अयोध्या तथा रामपुर विकास प्राधिकरण को 100 करोड रुपए दिए जाएंगे. 

कई शहरों में चला विकास योजना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसमें लखनऊ सहित राज्य के चार शहरों में विस्तारीकरण नए शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत भूमि अर्जन के लिए बतौर सीड कैपिटल 970 करोड रुपए की पहली किस्त जल्दी संबंधित विकास प्राधिकरण को जारी कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शुक्रवार के दिन हुई कैबिनेट बैठक में आवास और शहरी नियोजन विभाग के संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नए शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष के बजट में 3000 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है.  इस कड़ी में बागपत खेकड़ा बड़ौत विकास प्राधिकरण को 20 करोड रुपए मिलेंगे यह योजना शहरी विकास को गति देगी.

यह भी पढ़ें: अब बस अड्डे पर भी मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, यूपी सरकार की बड़ी तैयारी

राज्य सरकार देगी करोड़ों रुपए

अब इस कड़ी में कैबिनेट ने 1832.51 करोड रुपए स्वीकृत करते हुए 970 करोड रुपए की पहली किस्त जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है जिसमें 750 करोड रुपए राजधानी लखनऊ को जबकि 100-100 करोड रुपए अयोध्या और रामपुर विकास प्राधिकरण को प्राप्त होंगे.

इस दौरान गौरतलब है कि नगरीय क्षेत्र के सुनियोजित और सुव्यवस्थित विकास के साथ-साथ नगरीय जनसंख्या को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नए शहर प्रोत्साहन योजना है योजना के अंतर्गत प्राधिकरण को भूमि अर्जन में आने वाले खर्च के 50% तक राज्य सरकार द्वारा सीड कैपिटल के रूप में अधिकतम 20 वर्ष की अवधि के लिए दिए जाने की व्यवस्था की गई है.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।