आरएसएस के 100 साल: हर्रैया में कदमताल करते दिखे स्वयंसेवक, भव्य 'पंथ संचलन' पर हुई पुष्पवर्षा, ऋषि ने बताया संघ का ध्येय

आरएसएस के 100 साल: हर्रैया में कदमताल करते दिखे स्वयंसेवक, भव्य 'पंथ संचलन' पर हुई पुष्पवर्षा, ऋषि ने बताया संघ का ध्येय
आरएसएस के 100 साल: हर्रैया में कदमताल करते दिखे स्वयंसेवक, भव्य 'पंथ संचलन' पर हुई पुष्पवर्षा, ऋषि ने बताया संघ का ध्येय

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हर्रैया कस्बे में पंथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संघ के गणवेश में स्वयंसेवकों ने नगर की सड़कों पर कदमताल की। स्थानीय लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। बैंड बाजे की मधुर धुन और केसरिया ध्वजों की शोभा से संपूर्ण कस्बा राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया।


   संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से पंथ संचलन निकाला। बीआरसी  प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ऋषि ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति, समाज और राष्ट्र निर्माण का ध्येय लेकर चले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। संसार के सबसे विशाल और अनूठे संगठन की यह यात्रा त्याग, तपस्या, निःस्वार्थ सेवा और अनुशासन का प्रतीक है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की यह यात्रा कई चुनौतियों और विषम परिस्थितियों में सेवा, समर्पण और संकल्प के ध्येय पथ पर आगे बढ़ी है। यह प्रत्येक स्वयंसेवक का समर्पण है कि आज पूरे विश्व में संघ का ध्वज लहरा रहा है। उन्होंने धर्म की रक्षा करते हुए देश के उत्थान पर विचार करने पर जोर दिया। समाज में संघ की भूमिका की सराहना करते हुए स्वयं सेवक के रूप में शाखाओं में भागीदारी बढ़ाने की बात कही। बीआरसी परिसर से शुरू हुआ पंथ संचलन कस्बे के मुख्य बाजार से होकर गुजरा। घोष दल की धुन पर स्वयंसेवक श्संगठन बढ़े चलो, सुपथ पर बढ़े चलोश् और श्भला हो जिसमें देश का, वह काम सब किए चलोश् जैसे संगठन गीत गाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। स्थानीय लोगों ने श्भारत माता की जयश् के जयघोष और पुष्पवर्षा के साथ संचलन का स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह आयोजन न केवल शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने वाला रहा, बल्कि इससे युवाओं और स्थानीय समाज में संगठन की कार्यशैली, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी जागृत किया गया। इस पथ संचलन के माध्यम से स्वयंसेवकों ने अनुशासन और संगठन के महत्व को उजागर किया और समाज में सकारात्मक संदेश का संचार किया।

यह भी पढ़ें: Basti News: जिलाध्यक्ष बलराम गोंड की अध्यक्षता में हुई बैठक, 15 अक्टूबर को प्रेस क्लब में शपथ ग्रहण समारोह


इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष इस अवसर पर जिला संघचालक अजय, नगर संघ चालक रामतीरथ, पटेल बस्ती प्रमुख अजीत, जिला प्रचारक हर्रैया राघवेन्द्र, जिला कार्यवाह हर्रैया सन्तोष, सह जिला कार्यवाह हर्रैया प्रमोद, पूर्व जिला कार्यवाह राजेश, जिला प्रचार प्रमुख सर्वेश, नगर कार्यवाह हर्रैया राकेश, सह नगर कार्यवाह हर्रैया विवेक, नगर प्रचारक कुलदीप, जिला विद्यार्थी प्रमुख दीपांशु, गिरिजेश, एडवोकेट लक्ष्मीकांत द्विवेदी, अमरनाथ सिंह, धर्मध्वज सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ध्रुव नारायन सिंह और राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रमुख विक्रमजोत केके सिंह, प्रमुख परशुरामपुर श्रीश पाण्डेय, अनन्त पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: बस्ती में कांग्रेस की किसान स्वाभिमान रैली — मुण्डेरवा शहीद स्मारक पर उमड़ा जनसैलाब

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti