UP 28 December 2024 Weather News: यूपी में आज इन जिलों में भीषण सर्दी की आशंका, घने कोहरे की वजब से विजिबिलिटी रहेगी कम, यहां हो सकती है बारिश
UP 28 December 2024 Weather News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
UP 28 December 2024 Weather News: 2024 खत्म होने और नया साल 2025 आने के बीच उत्तर प्रदेश में तापमान गिरता जा रहा है. आज, 28 दिसंबर 2024 को भी राज्य के कई जिलों में बारिश और भीषण ठंड के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा विजिबिलिटी भी कम रहने की आशंका है. ऐसे में लोगों से अपील की जाती है कि वह आराम से गाड़ी चलाएं.
29 और 30 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार बरेली, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं. पूर्वांचल में बलिया, मऊ, वाराणसी में बारिश हो सकती है.
IMD के अनुसार 29 और 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम मण्डलों में मौसम शुष्क रहने तथा घना कोहरा (50 मीटर ≤ सतही दृश्यता < 199 मीटर) रहने की संभावना है.
On