यूपी में इन 6 गाँव के खरीदी पर लगा ब्रेक, विकास प्राधिकरण ने इस वजह से रोका
Uttar Pradesh News
Leading Hindi News Website
On
यू.पी के लखनऊ में गोमती नगर विस्तार में बनने वाली IT सिटी परियोजना में LDA ने 6 गांवों में खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है।
इन गांवों में जमीन खरीद बिक्री पर लगाई रोक
प्रॉपर्टी डीलर कर रहे थे जमीन की खरीद-बिक्री
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि सुनियोजित विकास के लिए प्राधिकरण की आईटी सिटी योजना के तहत ग्राम-रकीबाबाद, सोनई कजेहरा, भटवारा, मोहारीखुर्द, सिकन्दरपुर अमोलिया बक्कास, पहाड़नगर टिकरिया, सिद्धपुरा, परेहटा व खुजौली तहसील - मोहनलालगंज की भूमि अर्जन(जमीन की व्यवस्था, अधिग्रहण) की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा निर्धारित की गई दर का अनुमोदन प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में किया जा चुका है।
On