ट्रेनों से सस्ता हुआ UPSRTC की ऐसी बस का किराया, जाने रूट
-(1).png)
सफर सस्ता, एसी बसों का किराया घटा
राजधानी लखनऊ से दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का किराया जहां 1390 रुपये है। तो वहीं राजधानी एक्सप्रेस का किराया 1610 रुपये है। अगर यूपी रोडवेज के एसी बस के किराए की बात करें तो आलमबाग से कौशांबी बस स्टेशन तक जनरथ टू बाई टू का किराया 1064 रुपये है। जनरथ टू बाई थ्री का फेयर 979 रुपये है। यूपी रोडवेज की साइट के मुताबिक अगर आप केसरगंज स्टेशन से बस ले रहे हैं तो यहां से 938 रुपये में ही एसी बस मिल जाएगी। पिंक एक्सप्रेस से 1019 रुपये में ही वाया सीतापुर होते हुए दिल्ली बॉर्डर पर स्थित कौशांबी बस स्टेशन तक आ जाएंगे।
सुविधा 28 फरवरी तक लागू
किराया कम होने से राजधानी बसों में पैसेंजरों की संख्या में इजाफे की बात अफसर बता रहे हैं। इसी क्रम में निगम प्रशासन की ओर से एसी बसों जनरथ, शताब्दी, आदि का किराया कम करने का निर्णय लिया गया, जिसे फरवरी से लागू कर दिया गया। मुरादाबाद मंडल मुख्यालय पर रोडवेज की कुल 10 बसें सेवा दे रही है। मुरादाबाद डिपो की बसें यहां से दिल्ली तक चलती है। मुरादाबाद से दिल्ली यानी आनंद विहार डिपो की दूरी 164 किलोमीटर है। मुरादाबाद से किराया अब 321 रुपये हो गया, जबकि पहले 380 रुपये था। यह सुविधा 28 फरवरी तक लागू रहेगी। फरवरी 2023 को परिवहन निगम प्रशासन की ओर से नुकसान का हवाला देते हुए किराए में बढ़ोत्तरी की गई थी। हालांकि जब निगम की ओर से यात्रियों की संख्या व टिकटों से हुई आय का आंकलन कराया गया तो नतीजे सिफर रहे। यात्रियों की संख्या में उम्मीद के अनुसार वृद्घि नहीं नजर आई। यही वजह रही कि जिन राजधानी बसों का किराया सामान्य बसों से दस प्रतिशत अधिक था। यात्री नहीं मिलने के कारण उनका किराया भी निगम प्रशासन को कम करना पड़ा।
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।