बस्ती में इस रूट पर सड़क की हालत बदहाल

By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
ज्ञापन देने के बाद शिव सेना के प्रदेश सचिव संजय प्रधान ने कहा कि जनपद की अनेक सड़को विशेषकर बस्ती- महुली मार्ग की सड़क पर महसो कस्बे में लम्बे समय से जल जमाव है। इसके कारण आये दिन दुर्घटनायें हो रही है। व्यापारियो का व्यापार प्रभावित हो रहा है और स्कूली बच्चे चोटिल हो रहे हैं। कहा कि सड़क के दोनों ओर घास पूस के कारण रात्रि के समय आये दिन सड़क दुर्घटनायंें हो रही हैं।
आवारा पशु और जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। सड़कें अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है। क्षतिग्रस्त सड़कों का व्यापक जनहित में तत्काल प्रभाव से मरम्मत कराया जाय।
ज्ञापन देने वालों मंें मुख्य रूप से नर नारायण पाल, राघवेन्द्र प्रताप, राधेश्याम शुक्ल, अंकित कुमार, नागेन्द्र मिश्र, प्रतीक मिश्र, प्रशान्त मिश्र के साथ ही अनेक शिव सैनिक शामिल रहे।
On
Tags: