पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल
पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश: अब से लगभग 20 दिनों बाद मानसून विदा लेने लगेगा, हांलांकि फिलहाल बादलों की गतिविधि पूर्वांचल के आसमान पर जारी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले पखवाड़े तक बारिश का सिलसिला कभी हल्की तो कभी तेज गति से चलता रहेगा. अनुमान है कि 5 अक्टूबर तक मानसून की विदाई प्रक्रिया शुरू होगी. इसी दौरान नवरात्र के दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.

बादलों की आवाजाही और उमस से लोग परेशान

सोमवार को दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा. सुबह से ही हवा में नमी इतनी अधिक थी कि लोगों को पसीने से भीगना पड़ा. शहर के कई हिस्सों में महज फुहारें पड़ीं, जबकि ग्रामीण इलाकों विशेष रूप से बाबतपुर क्षेत्र में रविवार को 14.9 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहां के लोगों को उमस से थोड़ी राहत भी मिली.

शहर में बूंदाबांदी, गांवों में झमाझम

सुबह 10:30 बजे से लेकर करीब डेढ़ घंटे तक शहर के दक्षिणी हिस्सों में रिमझिम फुहारें पड़ीं. अमरा बाईपास से लेकर चितईपुर तक लोग हल्की-तेज बौछारों का आनंद लेते रहे. लेकिन शहर के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में सूरज की तपिश और नमी के कारण उमस असहनीय हो गई. दोपहर बाद कुछ देर बादल छाए जरूर, मगर हल्की बूंदाबांदी ही हो सकी.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

बाबतपुर में भारी वर्षा

बाबतपुर और आसपास के इलाकों में 2 घंटे की झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी. यहां करीब 15 मिमी पानी गिरा, जिससे खेतों और निचली बस्तियों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना

मानसून द्रोणी के कमजोर पड़ने के बाद भी बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश तक पहुंच रही है. इस कारण से अगले सप्ताह तक तराई, पूर्वांचल और मध्यांचल के जिलों में मध्यम से भारी बारिश और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है.

राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू

इधर पश्चिमी राजस्थान से मानसून सामान्य तिथि से 3 दिन पहले ही लौटना शुरू हो गया है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे मध्य भारत की ओर बढ़ रहा है.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।