यूपी के इस जिले में शुरू होगा मिनी बस सेवा, यात्रियों का बड़ा फायदा

यूपी के इस जिले में शुरू होगा मिनी बस सेवा, यात्रियों का बड़ा फायदा
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने सार्वजनिक बस सेवा का बड़े पैमाने पर विस्तार करते हुए नई बस सेवा का प्रारंभ किया है जिसमें इस सेवा का उद्देश्य ग्रामीण तथा दूर दराज इलाकों को मुख्य मार्गो तथा शहरों को जोड़ना है जिसमें लोगों की आवाजाही आसानी से सुगम हो जाए.

प्रदेश में प्रारंभ होगा बस सेवा

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द ही नई रोडवेज मिनी बस सेवा का प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें बस का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को तहसील तथा जिला मुख्यालय से कनेक्ट करना है जिसमें यात्रियों को सुविधाजनक तथा सुरक्षित यात्रा का अवसर आसानी से मिल सके. अब वर्तमान समय में ग्रामीण इलाकों से मुख्यालयों तक यात्रा करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहता था.

अब नहीं सेवा उन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रारंभ किया जा रहा है रोडवेज प्रशासन इस दिशा में रूटों तथा किराया की तैयारी भी कर रहा है. अब प्रारंभ में इन बस को मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र से तहसील मुख्यालय तथा फिर तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक संचालित किया जाएगा अब इस कदम से न केवल परिवहन व्यवस्था में सुधार हो पाएगा अपितु जिले के आर्थिक तथा सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: यूपी में हाईवे के 60 मीटर दायरे में अवैध निर्माण पर यूपीसीडा का कड़ा कदम, 90 लोगों को नोटिस

इन रूटो से गुजरेगा बस

अब सर्वे किए गए क्षेत्र में बस संचालित जाएगा. अब इस कड़ी में महाराजपुर, अयोध्या, तिवारीपुरा, भियांव ब्लॉक, मरहरा, चकौरा, शुकुल बाजार, दुल्हूपुर बाजार, बसखारी, निमटनी, औराडाड़ इन सभी रास्तों को तय किया गया है इसी बीच एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने कहा है कि इन सभी क्षेत्रों में बस सेवा का प्रारंभ एक बस से की जाएगी तथा यात्रियों की संख्या के हिसाब से फेरे तथा बस की संख्या बढ़ाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन लोगों को मिलेगा सीएम आवास

राज्य सरकार ने इसी कड़ी में ग्रामीण इलाकों के लोग चिकित्सा बाजार शिक्षा तथा रोजगार की सुविधाएं आसानी से भी प्राप्त कर पाएंगे सार्वजनिक परिवहन के बढ़ने से निजी वाहनों पर निर्भरता कम हो जाएगी तथा ट्रैफिक ईंधन तथा प्रदूषण उपयोग में कमी भी आ सकती है आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में नागरिकों को भी कई अवसर की सुविधा बढ़ सकती है.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।