यूपी में हाईवे के 60 मीटर दायरे में अवैध निर्माण पर यूपीसीडा का कड़ा कदम, 90 लोगों को नोटिस

यूपी में हाईवे के 60 मीटर दायरे में अवैध निर्माण पर यूपीसीडा का कड़ा कदम, 90 लोगों को नोटिस
Uttar Pradesh News

पूरे यूपी के जिलों में विकास की रफ्तार काफी बढ़ चुकी है जिसमें गांव-गांव, ब्लॉक ब्लॉक में आम लोगों को स्पष्ट लाभ पहुंचाया जा रहा है जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है अब किन-किन क्षेत्रों में कैसे प्रगति हुई तथा किन किन चुनौतियों का सामना अभी बाकी है इस पर चर्चा चल रहा है.

90 लोगों को भेजा गया नोटिस

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दिल्ली एनसीआर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर विकसित किया जा रहा एससीआर राज्य राजधानी क्षेत्र को लेकर कवायद प्रारंभ की जा चुकी है जिसमें प्रारंभिक चरण में लखनऊ कानपुर हाईवे पर गहरू से मुर्तजानगर तक का क्षेत्र लिया जा चुका है जिसमें बीच हाईवे के दोनों तरफ 60 मीटर के अंदर ही निर्माण करने वाले 90 लोगों का यूपीसीडा ने नोटिस भी जारी कर दिया है. राज्य सरकार के एससीआर में रायबरेली, राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर और हरदोई के साथ उन्नाव को भी शामिल किया जा चुका है.

अब जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम यूपीसीडा को भी दी गई है अब यूपीसीडा के एससीआर के अंतर्गत कानपुर और लखनऊ हाईवे के दोनों तरफ विकास कार्य करने की कवायद प्रारंभ की जा चुकी है. अब इसके लिए पूर्ण रूप से प्लान को तैयार किया जा चुका है अब इसको लेकर अभी पहले स्तर पर लखनऊ की सीमा में गहरू से आगे मीरानपुर पिनवट से जिले में मुर्तजानगर नहर तक एरिया फिक्स कर दिया गया है.

नक्शा पास करने के लिए नियम और कानून

अब इस कड़ी में यूपीसीडा के सर्वे में हाईवे के दोनों और 60 मीटर के दायरे में 90 भवन निर्माण मिले हैं जिसमें इसी आधार पर यूपीसीडा ने इन भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया है इन्हें भवन के नक्शे आदि के कागजात दिखाने के लिए भी कहा गया है यूपीसीडा के अधिकारियों के अनुसार एससीआर क्षेत्र में व्यवस्थित ढंग से विकास कार्य कराने की प्राथमिकता है अब इसलिए हाईवे के 60 मीटर के दायरे में जो भी निर्माण किया जाएगा उसके लिए यूपीसीडा से नक्शा पास करवाना होगा अभी जो भी निर्माण हुए हैं.

उनको नोटिस जारी करके नक्शा आदि दिखाने के लिए भी कहा गया है यूपीसीडा के लेखपाल उमेश कुमार ने कहा है कि हाईवे के दोनों तरफ 60 मीटर तक कोई निर्माण नहीं होना है यदि कोई किसी भी प्रकार का निर्माण होता है तो उसको नक्शा बनवाकर यूपीसीडा के कार्यालय से पास करना होगा अभी तक 90 लोगों को चिन्हित करके नोटिस भेजा गया है. अब इस कड़ी में संतोषजनक जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई भी आवश्यक रूप से की जाएगी.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।