यूपी में इन लोगों को मिलेगा सीएम आवास
-(1)1.png)
कई जातियों को मिलेगा आवास का अवसर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सपेरा विमुक्त जाति तथा जोगी अन्य पिछड़ा वर्ग को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ आवश्यक रूप से मिलेगा अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन सभी जातियों को आवास पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में शामिल कर दिया है
अभी से योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दैवीय आपदा, जीर्ण-शीर्ण तथा बेघर आवास वाले तथा कच्चे घरों में रह रहे गरीब परिवारों को निशुल्क आवास उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है अब इसके अलावा बेहद कठिनाई से जीवन यापन कर रहे समाज के अति पिछड़े तथा कमजोर वर्ग जाति के परिवारों को जीवन योजना के अंतर्गत पात्रता श्रेणी में सम्मिलित किया जा चुका है.

सरकार पूरा करेगी अपना लक्ष्य
इस योजना के अंतर्गत ग्राम विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा की 13 ग्राम पंचायत प्रयागराज तथा सहारनपुर में सपेरा जाति के लोग रहते हैं जिसमें कानपुर देहात के विकासखंड मैथा में जोगी जाति के 200 निर्धन परिवार, चंदौली में चेरो अनुसूचित जाति के 250 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में लाया गया है. अब इसके बावजूद भी पति की मृत्यु के बाद निरक्षित विधवा महिलाओं की पात्रता आयु को इस योजना के लिए 40 से बढ़ाकर 50 वर्ष से करवा दिया गया है.
ग्राम विकास विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अब तक 3.73 लाख लाभार्थियों को पक्के आवास आवंटित भी किया जा चुका है अब तक 3.55 लाख आवास का निर्माण का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है अब इसी योजना के माध्यम से 50037 आवास मुसहर वर्ग को 933 00 आवास से दैवी आपदा से प्रभावित लोगों को 29923 आवास कोल जाति के लोगों को 9162 आवास दिव्यांग जनों को तथा 41854 आवास निरक्षित विधवा महिलाओं को आवंटित किया गया है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।