Uttar Pradesh ka Mausam: अगले 4 दिन प्रदेश मे इन जिलों मे तेज बारिश हवाये,ओले गिरने की भी आशंका

Uttar Pradesh ka Mausam: अगले 4 दिन प्रदेश मे इन जिलों मे तेज बारिश हवाये,ओले गिरने की भी आशंका
Uttar Pradesh Weather

Uttar Pradesh Weather News: 13 से 15 अप्रैल के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है बताया गया है की अगले तीन चार दिन बारिश, तेज हवाये और ओले गिर सकते है इसी लिय लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गए है जैसी किसी भी प्रकार की घटना न हो। मौसम विभाग ने बताया की उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों मे बिजली तड़कना तेज बरीश होने की आशंका है 

पिछले 24 घंटों मे इन जगहों पे गिरे ओले 

पिछले 24 घंटों मे उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे हल्की बारिश को रिकार्ड किया गया है वही मध्य प्रदेश के कई जिलों मे ओले भी गिरे है पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे 14 अप्रैल को ओले गिरने की मौसम विभाग के तरफ से आशंका बताई गई है हिमांचल प्रदेश मे भी 14 अप्रैल को तेज बारिश होने जा रही है। जहा देश के कई राज्य गर्मी से जूझ रहे थे वही अगले 1 हफ्ते तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की आशंका जताई जा रही है

उत्तर प्रदेश का ये जिला अब तक रहा सबसे गर्म  

उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला सबसे जादे पारे पे था वही अगले 4 से 5 दिन कही हल्की तो कही तेज बारिश होने की आशंका है उत्तर,पश्चिम उत्तर प्रदेश,पंजाब, हरियाणा मे 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक तेज बारिश और ओले गिरने की आशंका है वही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हावाये चल सकती है 

 

On