UPSRTC का बड़ा फैसला, बॉर्डर के जिले से चलेंगी E Bus, जुड़ेंगे दो राज्य, जानें रूट और टाइमिंग
UP RoadWays News:
Leading Hindi News Website
On
UP RoadWays News: यूपीएसआरटीसी के द्वारा गाजियाबाद में 38 ई-बसों को चलवाने की घोषणा की गई है, यह बसें आने वाले महीने अक्टूबर के आखरी तक गाजियाबाद को मिल सकती है. ई-बसों के मिलने के पश्चात गाजियाबाद के अगल-बगल के चार शहरों में बेहतर कनेक्टिविटी देखी जा सकती है. बसों को दिल्ली के कश्मीरी गेट, आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से चलवाने की योजना बनाई गई है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ई-बसों को चलवाने के लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है और इसे मुख्यालय में भेज दिया गया है. इस मैप को क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा रूट सर्वे के मुताबिक बनाया गया है.
close in 10 seconds