यूपी में चाहते हैं फ्री बिजली योजना का लाभ तो करना होगा ये काम, 12 दिनों के भीतर करें आवेदन
UP free bijli News
UP Electricity News: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप राज्य सरकार की फ्री बिजली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अब उसमें आवेदन करने के लिए तारीख आगे बढ़ गई है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दी है.
एक पत्र में कहा गया है कृपया कार्यालय ज्ञाप दिनांक 07.10.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जो कि निजी नलकूप कृषकों को दिनांक 1.4.2023 से मुफ्त विद्युत आपूर्ति दिये जाने के सम्बन्ध में है. उक्त के क्रम में पहले लास्ट डेट 17.9.2024 तक थी. अब पंजीकरण की अन्तिम को पुन विस्तारित करते हुए इसे 30.9.2024 निर्धारित कर दिया गया है. पंजीकरण के उपरान्त उपभोक्ताओं को सम्पूर्ण धनराशि जमा करने अथवा प्रथम किश्त के भुगतान हेतु दिनांक 31 अक्टूबर 2004 समय दिया जाता है. पत्र के अनुसार योजना की अन्य नियम व शर्तें पूर्ववत रहेंगी.
इस योजना के तहत किसान फ्री बिजली पाने के लिए uppcl-org पर रजिस्ट्रेशन करें या विभागीय काउंटर पर जाएं. नलकूप की मुफ्त बिजली पाने के लिए मीटर होना जरूरी है. 140 यूनिट/किलोवाट प्रति माह तक के उपयोग पर 10 हॉर्स पावर तक 100% छूट है . उससे अधिक उपयोग पर पूरी पेमेंट करनी होगी.