UP के इस मंदिर ने बताया कब आएगा मॉनसून जाने कब होगी आपके जिले मे बारिश
UP Mein Barish

पूरे उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत को बेसब्री से बारिश का इंतजार है. अक्सर लोग भारत मौसम विभाग और अन्य मौसम एजेंसियों के अनुमानों भरोसे रहते हैं लेकिन यूपी के कानपुर में एक ऐसा मंदिर है जो मॉनसून को लेकर अक्सर सटीक भविष्यवाणी करता है.मौसम विभाग ने अभी तक यूपी के लिए मॉनसून की भविष्यवाणी नहीं की है लेकिन मंदिर के गुंबद पर लगे पत्थर अभी से भीगने लगे हैं. हालांकि इसमें बूंदे नहीं दिख रहीं हैं. मंदिर के महंत बूंदों के साइज देखकर यह भविष्यवाणी करते हैं कि इस बार मॉनसून कैसा रहेगा.
घाटमपुर के इस मंदिर को लोग मॉनसून मंदिर के नाम से भी जानते हैं. इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ और बहन सुभद्रा की प्रतिमाएं स्थापित हैं. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां मॉनसून से पहले मंदिर में पानी टपकता है लेकिन बारिश के दौरान एक बूंद पानी मंदिर के भीतर नहीं आता.