UP Weather News: यूपी में इन जिलों में जल्द हो सकती है झमाझम बारिश, जानें- आपके जिले का हाल
UP Ka Mausam
.jpg)
Uttar Pradesh Mein Barish: 14 मई से मौसम में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी, उत्तर प्रदेश में टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था लेकिन बीती रात 20 मई को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक और बारिश देखने को मिली है, रात्रि करीब 1:00 बजे 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी तेज हवाएं चल रही थी और साथ ही गलत चमक के साथ बरसात भी देखने को मिली थी.
6 मई से 13 मई तक मौसम काफी अच्छा था उसके बाद 14 मई से गर्मी ने अपना प्रकोप फिर से शुरू कर दिया था परंतु बीती रात्रि 20 मई को कुछ जिलों में बारिश हुई थी, जिसके कारण आज यानी 21 मई का टेंपरेचर 36-38 डिग्री सेल्सियस ही था और बारिश हो जाने से टेंपरेचर में गिरावट देखने को मिल रहा है.
गोंडा, बस्ती अयोध्या में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 21 मई से 26 मई तक मौसम में ठंडाहक रह सकती है यानी कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम सुहाना हो सकता है, वहीं दूसरी तरफ कुछ जिलों में लू ने अपना प्रकोप बढ़ा रखा है और कुछ जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह हवाएं चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अगल-बगल के जिले जैसे कि गोंडा, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी, बहराइच, संत कबीर नगर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, बलिया, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, बलरामपुर, श्रावस्ती, और अंबेडकर नगर में टेंपरेचर में गिरावट देखी जा सकती है और यहां गरज चमक के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है.