UP Weather Latest Update: यूपी में के मौसम में 15 मई तक कोई बदलाव नहीं! जानें- आपके जिले का हाल

UP Ka Mausam
यूपी में बारिश का हो रहा इंतजार

UP Weather Latest Update: यूपी में के मौसम में 15 मई तक कोई बदलाव नहीं! जानें- आपके जिले का हाल
UP weather news in hindi

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश, आंधी और बौछारों के बीच कई जिलों में मौसम ठीक ठाक था. हालांकि आगे आने वाले दिनों स्थिति और गंभीर हो सकती है. एक ओर जहां प्रचंड गर्मी के आसार हैं वहीं दूसरी ओर अब कोई राहत का रास्ता नहीं दिख रहा है. 

मौसम विभाग की लखनऊ इकाई ने जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक 14 मई 2024 तक यूपी में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं.

15 और 16 मई को क्या रहेगा हाल?
मौसम विभाग ने कहा कि 15 और 16 मई को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों पर मौसम विभाग ने कहा कि मुख्यतः साफ, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. न्यूतनम तापमान 38 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

हालांकि रविवार को दिन में बरेली में दिन के तापमान में वृद्धि हुई. इसके बाद लखनऊ में भी तापमान बढ़ा. वहीं गोरखपुर में काफी गिरावट दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक तापमान आगरा में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.

रात के तापमान का क्या है हाल?
रात के तापमान की बात करें तो अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली में काफी वृद्धि हुई और अन्य जगहों पर कोई बदलाव नहीं हुआ. कानपुर, लखनऊ, आगरा मण्डलों में सामान्य से ऊपर एवं बाकी सभी मंडलों में सामान्य तापमान रहा. राज्य में सबसे कम न्यूतनम तापमान गाजीपुर में दर्ज किया गया था.

On