UP Politics: लखनऊ में बीजेपी पर गरजे सपा चीफ अखिलेश यादव, कहा- भ्रष्टाचार नहीं सह पा रहीं पानी की टंकियां

Samajwadi Party News

UP Politics: लखनऊ में बीजेपी पर गरजे सपा चीफ अखिलेश यादव, कहा- भ्रष्टाचार नहीं सह पा रहीं पानी की टंकियां
akhilesh yadav

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर वोटों की डकैती की है. उपचुनाव में भी वोटों की डकैती हुई है. अखिलेश यादव ने कहा कि वोट बनना, वोट बचाना, वोट डलवाने से लेकर वोट गिनने तक जनता को सतर्क रहना होगा तभी लोकतंत्र बचेगा.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा गरीबों का वोट कटवा रही है. समाजवादी पार्टी ने 2022 में गलत तरीके से काटे गए वोटों को लेकर आवाज उठायी तो चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया था. समाजवादी पार्टी ने वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए 18 हजार वोटरों की सूची शपथ पत्र के साथ चुनाव आयोग को भेजी थी. लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब वोट चोरी और वोट काटने का मामला उठा तो मुख्य चुनाव आयोग ने कह दिया कि कोई एफिडेविट नहीं मिला. समाजवादी पार्टी के पास हर एफिडेविट की रसीद है.

यह भी पढ़ें: UP की नगर पालिकाओं को इन कामों के लिए मिलेंगे 4-10 करोड़ रुपये, समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम को दी जानकारी

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है. जनता भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए कटिबद्ध है. गरीब जनता भाजपा को हटायेगी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मजदूरों को मिलेंगे लाखों रुपये, जानें सरकार की नई योजनाएं

किसानों को खाद नहीं मिल रही- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है. किसानों को खाद नहीं मिल रही है. खाद का बड़ा घोटाला है. खाद के लिए महिलाओं को भी लाइन लगानी पड़ रही है. भाजपा सरकार खाद नहीं दे पा रही है. लाठियां बरसा रही है. जल जीवन मिशन में बजट का जमकर बंदरबांट हुआ. पानी की टंकियां भाजपा के भ्रष्टाचार को नहीं सह पा रही है. टंकिया लगातार गिर रही है. भाजपा सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया. स्कूलों को बंद कर दिया. बंद किए गए स्कूल चालू नहीं हुए. प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं. कोई भी सुरक्षित नहीं है. हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अपराध के कारण कानून व्यवस्था चौपट है. वृक्षारोपण पूरा का पूरा फर्जी है. सारे आंकड़े झूठे हैं. भाजपा सरकार ने पूरी व्यवस्था बर्बाद कर दी है. समाजवादी पार्टी की सरकार आयेगी तभी व्यवस्था ठीक होगी.

यह भी पढ़ें: UP Politics: पूजा पाल के आरोपों का सपा ने दिया जवाब, कहा- आपने दूसरी शादी की, वो आपका...

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti