सड़क पर बदमाशी करने वालों की अब खैर नहीं! यूपी में तैनात होंगे मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, सीएम योगी ने दी मंजूरी
                                                             By  Vikas kumar             
Leading Hindi News Website
On  
पहले फेज में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के लिए 351 और एआरटीओ सड़क सुरक्षा के लिए 50 पदों की अनुमति मिली है. बाकी जिलों में एआरटीओ की तैनाती के लिए दूसरे फेज में फैसला होगा. सीएम योगी ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एआरटीओ सड़क सुरक्षा और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद बनाने के निर्देश दिए थे.
2022 में 41000 एक्सीडेंट्स
इस संदर्भ में परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह बहुत जरूरी काम था. यह हमारे विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे सड़क सुरक्षा में तेजी आएगी. विभाग अगले फेज में बाकी के जिलों में भी एआरटीओ सड़क सुरक्षा की नियुक्ति करेगा. 
2022 में उत्तर प्रदेश में 41,000 से ज़्यादा सड़क दुर्घटनाए दर्ज हुईं थीं राज्य में हर साल ट्रैफ़िक संबंधी समस्याएँ मौत, चोट और संपत्ति के नुकसान का एक बड़ा कारण रही हैं.
On  

