सड़क पर बदमाशी करने वालों की अब खैर नहीं! यूपी में तैनात होंगे मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, सीएम योगी ने दी मंजूरी
.jpg)
UP News: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा के संदर्भ में योगी सरकार ने अब बड़ा फैसला ले लिया है. यूपी में अब व्हीकल इंस्पेक्टर और एआरटीओ की नियुक्ति होगी. सरकार ने इन पदों पर भर्ती के लिए अनुमति भी मिल गई है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस आशय की जानकरी देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. यह भर्ती सभी जिलों में होगी.
पहले फेज में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के लिए 351 और एआरटीओ सड़क सुरक्षा के लिए 50 पदों की अनुमति मिली है. बाकी जिलों में एआरटीओ की तैनाती के लिए दूसरे फेज में फैसला होगा. सीएम योगी ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एआरटीओ सड़क सुरक्षा और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद बनाने के निर्देश दिए थे.
.jpg)
2022 में 41000 एक्सीडेंट्स
इस संदर्भ में परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह बहुत जरूरी काम था. यह हमारे विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे सड़क सुरक्षा में तेजी आएगी. विभाग अगले फेज में बाकी के जिलों में भी एआरटीओ सड़क सुरक्षा की नियुक्ति करेगा.
Read Below Advertisement
2022 में उत्तर प्रदेश में 41,000 से ज़्यादा सड़क दुर्घटनाए दर्ज हुईं थीं राज्य में हर साल ट्रैफ़िक संबंधी समस्याएँ मौत, चोट और संपत्ति के नुकसान का एक बड़ा कारण रही हैं.