UP के मुंडेरवा, चुरेब, मगहर, खलीलाबाद में 2 दिन नहीं रुकेंगी ये रेल गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट
Indian Railway News:
Indian Railway News: Gorakhpur-Lucknow Route पर सिग्नल के काम के चलते 2 दिन गाड़ियां कुछ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. बस्ती में मुंडेरवा और संतकबीरनगर में मगहर, चुरेब में रुकने वाली रेल गाड़ियां तीन से चार सितंबर तक नहीं रुकेंगी.
- 05032 गोंडा-गोरखपुर, 05093 गोरखपुर-गोंडा, 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं., 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी, 05031 गोरखपुर-गोंडा और 05094 गोंडा-गोरखपुर का3 और 4 सितंबर को चुरेब स्टेशन नहीं रुकेगी.
- 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 05032 गोंडा-गोरखपुर, 05093 गोरखपुर-गोंडा, 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं., 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी, 05031 गोरखपुर-गोंडा, 1524 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस और का 05094 गोंडा-गोरखपुर का3 और 4 सितंबर को मुंडेरवा स्टेशन नहीं रुकेगी.
- 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 3 सितंबर को खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं रुकेगी.
- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस, 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस और 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का 4 सितंबर को खलीलाबाद स्टेशन नहीं रुकेगी.