UP के मुंडेरवा, चुरेब, मगहर, खलीलाबाद में 2 दिन नहीं रुकेंगी ये रेल गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट
Indian Railway News:

Indian Railway News: Gorakhpur-Lucknow Route पर सिग्नल के काम के चलते 2 दिन गाड़ियां कुछ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. बस्ती में मुंडेरवा और संतकबीरनगर में मगहर, चुरेब में रुकने वाली रेल गाड़ियां तीन से चार सितंबर तक नहीं रुकेंगी.
यहां देखें उनकी लिस्ट
-15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 05093 गोरखपुर-गोंडा, 05032 गोंडा-गोरखपुर, 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं., 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस, 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी, 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 05031 गोरखपुर-गोंडा और 05094 गोंडा-गोरखपुर का 3 और 4 सितंबर को मगहर स्टेशन नहीं रुकेगी.
- 05032 गोंडा-गोरखपुर, 05093 गोरखपुर-गोंडा, 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं., 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी, 05031 गोरखपुर-गोंडा और 05094 गोंडा-गोरखपुर का3 और 4 सितंबर को चुरेब स्टेशन नहीं रुकेगी.
- 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 3 सितंबर को खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं रुकेगी.
- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस, 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस और 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का 4 सितंबर को खलीलाबाद स्टेशन नहीं रुकेगी.