UP से Delhi जाना होगा जाएगा और आसान! इस जिले के इनर रिंग रोड से मिलेगी मदद, करोड़ों का प्लान तैयार

Agra News:

UP से Delhi जाना होगा जाएगा और आसान! इस जिले के इनर रिंग रोड से मिलेगी मदद, करोड़ों का प्लान तैयार
agra inner ring road

Agra Inner Ring Road: आगरा के इनर रिंग रोड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है. आगरा विकास प्राधिकरण ने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना तैयार कर ली है. आगरा के इनर रिंग रोड और उत्तरी बाइपास का तीसरा चरण 28 फरवरी 2025 से चालू हो जाएगा. नेशनल हाईवे-19 पर 10 से 20 प्रतिशत वाहनों का दबाव कम होने जा रहा है.

आठ किमी लंबी रोड 385 करोड़ रुपये से बन रही है. कुछ दिन पूर्व बरसात के चलते एक माह तक कार्य बंद रहा. अब इधर कार्य शुरू हो जायेगा. आगरा शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनने हैं ताकि शहर को जाम से मुक्ति मिल सके. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ;एनएचएआईद्ध ने कहा है कि इस साल के अंत तक नॉर्थ बाईपास का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

इनर रिंग रोड के दूसरे चरण का काम पूरा
इसके निर्माण हो जाने से नेशनल हाईवे.19 पर सिकंदरा चौराहा से रामबाग तक वाहनों की आवाजाही कम होगी. इससे जाम से तो मुक्ति मिलेगी. साथ ही लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा. फतेहाबाद रोड पर फ्लाइओवर बनने के साथ इनर रिंग रोड के दूसरे चरण का काम पूरा हो गया है.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

आगरा इनर रिंग रोड के दूसरे चरण में छह करोड़ की लागत से टोल प्लाजा बनेगा. छह महीने में बनकर तैयार होने वाले इस टोल प्लाजा से एडीए शमसाबाद रोड और ग्वालियर की तरफ से आने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूल सकेगा. छह करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाए जाने वाले टोल प्लाजा का टेंडर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

छह माह का समय इसके निर्माण में लगेगा. इससे शमसाबाद रोड और ग्वालियर की तरफ से आने वाले वाहनों से एडीए टोल टैक्स वसूल सकेगा. इससे एडीए की आय में भी वृद्धि होगी. इनर रिंग रोड के तीसरे चरण की रोड यमुना एक्सप्रेस वे को ग्वालियर रोड से जोड़ेगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) आगरा खंड ने सड़क निर्माण पर डेढ़ साल पूर्व शुरू किया था.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।