यूपी के इस जिले को मिलेंगी 200 बसें, योगी सरकार इस वजह से देगी बड़ा तोहफा
UPSRTC News
Leading Hindi News Website
On
UP Sarkari BUS: आने वाले साल 2025 में कुंभ मेला लगने के कारण पूरे उत्तर प्रदेश में काफी भीड़ रहेगी, इसके अलावा प्रयागराज के संगम पर लगने वाला कुंभ मेले में बेहद भीड़ रहती है, इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गोरखपुर को 200 नई बसें दी जाएगी. खबरों के मुताबिक, यह बसें इस वर्ष के दिसंबर महीने में उपलब्ध कराई जाएगी, इसके अलावा 200 नई बसों के लिए ड्राइवर की भर्ती भी सरकार द्वारा प्रारंभ कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी के इस गांव में अब बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगी किसी को एंट्री, जानें- क्या है पूरा माजरा
इन सबके अलावा इन बसों में 40 सीटर 2/2, 2/3 और एसी बसें वोल्वो और छोटी बसें भी सम्मिलित रहेगी, भारी भीड़ के एकत्रित होने से यात्रियों को सफर करने में किसी भी तरीके का कोई भी परेशानी ना हो सके इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन बसों को चलाने की मंजूरी दी गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को भी मिलेगी Sleeper Vande Bharat, Railway तैयार, सिर्फ मंजूरी का इंतजार
गोरखपुर समेत 20 डिपो में 200 बसें दी जाएंगी, सरकार द्वारा बताया गया है कि गांव के इलाकों में यह बसें इसलिए नहीं दी गई हैं क्योंकि वहां के रास्तों में भारी बसों का चलना मुश्किल भरा हो सकता है इसीलिए ग्रामीण इलाकों में बसों को चलाने की मंजूरी नहीं दी गई है. इस वर्ष दिसंबर के महीने में गोरखपुर समेत 20 डिपो में बसें उपलब्ध करा दी जाएगी.
On