यूपी के इन रूट्स पर सरकार चला सकती हैं एसी स्लीपर बसें, जानें-कितना हो सकता है किराया

UP Roadways: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी UPSRTC यात्रियों को आरामदायक सफर देने की पूरी कोशिश में है. अब यूपी में पहली बार स्लीपर बसें भी चलेंगी. प्राइवेट ऑपरेटर्स का मुकाबला करने के लिए यूपीएसआरटीसी ने कमर कस ली है. बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एसी और बिना एसी करीब 150 स्लीपर बसें खरीदेगा.इसके लिए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को करोड़ों रुपये आवंटित किए हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में ऐसा पहली बार होगा जब एसी स्लीपर बसें चलेंगी. कुछ रूट्स पर नॉन एसी स्लीपर बसें तो संचालित हुईं लेकिन एसी बसों से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने परहेज किया. हालांकि अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने फैसला ले लिया है.
इन बसों में यात्री, रेल यात्रा की तरह सोते हुए सफर कर सकेंगे. इसके अलावा स्लीपर कोच की तरह नॉन एसी बसों में सोने और लेटने की सुविधा होगी.
Read Below Advertisement
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह 150 एसी और ऩॉन एसी स्लीपर बसें खरीदी जाएंगी उनमें से 18 से 20 बसें एसी स्लीपर होंगी.
.jpg)
परिवहन निगम को मिला बजट
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी और प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने निगम को बजट दिया है. बीते साल 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था. इसमें से 120 इलेक्ट्रिक और 1000 सामान्य बसें खरीदी जा रही हैं. सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को फिर 700 करोड़ और उसके बाद 1000 करोड़ रुपये मिले इसमें 150 स्लीपर बसें खरीदी जाएंगी. इसके साथ ही एसी वॉल्वो, एसी जनरथ बसें भी खऱीदी जाएंगी.
घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों की मानें तो एसी और नॉन एसी स्लीपर बसों को उन रूट्स पर चलाया जाएगा जहां लंबी दूरी में बसें रात का सफर तय करती हों.कुछ बसें गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर डिपो को भी मिल सकती हैं. उन रूट्स को प्राथमिकता दिए जाने के आसार हैं जहां से राजस्व लाभ हो. अभी इन बसों के किराए के बारे में कोई जानकरी नहीं मिल पाई है.