UP Cabinet Expansion: जितिन प्रसाद समेत इन 7 लोगों को दिलाई गई शपथ, 2022 पर बीजेपी का निशाना

UP Cabinet Expansion: जितिन प्रसाद समेत इन 7 लोगों को दिलाई गई शपथ, 2022 पर बीजेपी का निशाना
up government expansion

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिपरिषद का विस्तार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन के गांधी सभागार में शाम 05:30 बजे आयोजित हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के करीब दो बजे गुजरात से लखनऊ लौटने पर राजभवन ने इसकी सूचना जारी कर दी थी.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के राजभवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में सात मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. जितिन प्रसाद के अलावा पलटू राम, संजीव कुमार, संगीता बलवंत, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार को शपथ दिलाई गई.  योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में जितिन जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री तथा छह को स्वतंत्र प्रभार तथा राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

उधर आठ जुलाई को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी को खास तवज्जो दी गई थी. जिसमें जातीय गणित पर साधने का प्रयास किया गया था.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

यूपी से बनाए गए सात नए मंत्रियों में चार ओबीसी, दो दलित और एक ब्राह्मण समाज के थे. मोदी के कैबिनेट में यूपी का मजबूत प्रतिनिधित्व है. यह पहली बार है जब केंद्रीय कैबिनेट में यूपी से रिकॉर्ड 15 मंत्री बनाए गए हैं. भाजपा यूपी चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

पार्टी ने बूथों को मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी यूपी में तीन दिन प्रवास किया और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि 2022 के चुनाव में भाजपा यूपी में 350 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. वहीं, सपा ने 400 विधानसभा सीटें जीतने की बात कही है. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti