UP Electricity News: यूपी में इस दो दिन हर जिले में 24 घंटे रहेगी बिजली? योगी सरकार का बड़ा ऐलान
UP Electricity News:
UP Electricity News: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के निवासियों को अगस्त महीने की 26 और 27 तारीख को 24 घंटे बिजली देने के निर्देश दिए हैं. एक आदेश में कहा गया है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत दिनांक 26.08.2024 एवं 27.08.2024 को प्रदेश के सभी क्षेत्रों को (कृषि पोषकों को छोडकर) 24 घंटे कटौती मुक्त निर्वाध विद्युत आपूर्ति की अनुमति प्रदान की जाती है. कृषि पोषकों को पूर्व निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की जाएगी.
कहा गया कि सम्बन्धित ए०एल०डी०सी०, उनके क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पारेषण उपकेन्द्रों को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे तथा पारेषण उपकेन्द्र सम्बन्धित 'अधिशासी अभियन्ता पारेषण को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे.
आदेश में कहा गया है कि पारेषण उपकेन्द्र, उनके क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले वितरण उपकेन्द्रों को सूचित करना सुनिश्चिंत करेंगे तथा वितरण उपकेन्द्र सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता वितरण को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे.
जनमाष्टमी के नक्षत्र और मुहूर्त
जन्माष्टमी हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण और पूजनीय त्योहारों में से एक है. हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है. जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाई जाती है, इसलिए इसे पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाएगी.
इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. आप लेख को नीचे स्क्रॉल करके अन्य विवरण यहाँ देख सकते हैं:
जन्माष्टमी 2024: तिथि और समय
अष्टमी तिथि प्रारंभ - 26 अगस्त 2024 - 03:39 AM
अष्टमी तिथि समाप्त - 27 अगस्त 2024 - 02:19 AM
रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ - 26 अगस्त, 2024 को दोपहर 03:55 बजे
रोहिणी नक्षत्र समाप्त - 27 अगस्त, 2024 को दोपहर 03:38 बजे
पारण समय - 27 अगस्त, 2024 - 12:11 बजे
निशिता पूजा समय - 26 अगस्त, 2024 - 11:26 बजे से 12:11 बजे तक, 27 अगस्त
दही हांडी - 27 अगस्त, 2024
अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 03:39 बजे से शुरू होगी और अष्टमी तिथि 27 अगस्त, 2024 को सुबह 02:19 बजे समाप्त होगी. दही हांडी अगले दिन यानी 27 अगस्त, 2024 को मनाई जाएगी.