Unlock Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में 1 जून से किन सेवाओं पर मिलेगी छूट? कुछ देर में जारी हो सकती हैं गाइडलाइन्स
नाइट कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा!

लखनऊ. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों के कारण उत्तर प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू में एक जून से आंशिक ढील दी जाएगी. इस दौरान अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में राहत नहीं मिलेगी.राज्य में सभी जगह 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालय भी खोले जाएंगे. नाइट कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा. इसमें रात आठ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक तमाम पाबंदियां जारी रहेंगी.
बता दें राज्य कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है. ऐसे में सरकार ने राहत देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोर टीम की बैठक में इस पर सहमति बनी है. मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि अभी इस पर मंथन चल रहा है कि पहले किन-किन गतिविधियों को शुरू किया जाए. साथ ही बाजारों को एक साथ खोलने की बजाय इस तरह खोलने की योजना है कि एकदम से भीड़ न हो. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होता रहे. इस संबंध में सम्भवतःआज गाइडलाइंस जारी कर दी जाएंगी.
सरकार अभी भी काफी सतर्क: सरकार अचानक ही सब अनलॉक करने के मूड में नहीं है. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी के साथ ही ब्लैक फंगल इंफेक्शन को लेकर सरकार अभी भी काफी सतर्क है. इसी कारण अलग-अलग फेज में कई तरह की गतिविधियों में छूट दी जाएगी. सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण ही प्रदेश में संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है.
Read Below Advertisement
सरकार एक जून से इनको छूट देगी: सरकार कई जगह पर छूट तो दे रही है, लेकिन सभी जगह पर कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन होगा. सरकार कपड़े की दुकान, वैवाहिक वस्तुओं की दुकान, निर्माण से जुड़ी सामग्री की दुकान, 50 प्रतिशत कर्मी क्षमता के साथ बड़ी दुकान या रेस्टोरेंट तथा 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ सभी सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालय को खोलने की छूट है.
.jpg)
फिलहाल इन पर रोक बरकरार- कंटेनमेट जोन की सभी दुकान, शॉपिंग मॉल, फिल्म थिएटर, सैलून तथा सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम पर अभी रोक रहेगी.