गोरखपुर से दोहरीघाट तक अब नहीं रहेगा सफर मुश्किल! 1320 करोड़ की रेल लाइन से खुलेगा विकास का नया रास्ता
सहजनवा दोहरीघाट नई रेल लाइन, विकास को मिलेगी गति
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण सहजनवा दोहरीघाट नई रेल लाइन परियोजना को गति देने के लिए दिन मंगलवार को मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा ने संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई है इस बैठक में रेलवे तथा लोक निर्माण विभाग विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने भूमि अधिग्रहण की प्रगति जांच के साथ-साथ जल्द अधिकरण प्रक्रिया पूरी करने का दिशा निर्देश भी दे दिया है जिले में कुल 343 हेक्टेयर भूमि अधिकृत की जानी है.
अब तक 51 हेक्टेयर भूमिका अधिग्रहण भी हो चुका है जबकि 292 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण बाकी है. अब तक 51 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण भी हो चुका है लेकिन 292 हेक्टेयर भूमि का अधिकरण अभी भी बाकी है. अब इस बैठक में भूमि अधिकरण से जुड़ी लंबित प्रकरण पर विस्तार से भी चर्चा करते हुए सीआरओ ने निर्देश दे दिया है कि शेष में बचे हुए सभी भूमि स्वामियों की रजिस्ट्री प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही पूरी कर ली जाएगी ताकि परियोजना के निर्माण कार्य में किसी प्रकार का अवरोध न उत्पन्न हो. आगे उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया पारदर्शी और त्वरित गति से पूरी कर ली जाए तथा रजिस्ट्री में आ रही तकनीकी तथा दस्तावेजी बाधाओ को तत्काल दूर कर दिया जाए.
दिशा निर्देशों के बाद काम को मिलेगा बल
अब कड़ी सीआरओ ने बताया है कि सहजनवा दोहरीघाट रेल लाइन परियोजना क्षेत्रीय परिवहन को निगम बनाने के साथ-साथ ही उद्योग, रोजगार और व्यापार के अवसरों को नई दिशा मिलेगी. अब इसके पूरा होने से जिला गोरखपुर से मऊ के बीच रेल संपर्क के बेहतर हो जाएगा तथा वाराणसी तक की दूरी लगभग लगभग 30 किलोमीटर कम भी हो जाएगी अब उन्होंने आगे कहा है कि परियोजना गोरखपुर क्षेत्र के विकास की दृष्टि से मील का पत्थर भी साबित होगा.
उन्होंने रेलवे तथा लोनिवि के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ-साथ साझा कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि भूमि अधिग्रहण सर्वेक्षण तथा निर्माण की सभी गतिविधियां निर्धारित समय सीमा में पूरी कर ली जा सके सीआरओ ने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा किसी भी समस्या की तत्काल जानकारी देने के लिए भी कहा है. लगभग लगभग 1320 करोड रुपए की लागत से निर्माण होने वाली यह रेल लाइन लगभग लगभग 81 किलोमीटर लंबी होगी. परियोजना के अंतर्गत कुल 12 नए स्टेशन प्रस्तावित है. जिसमें दुबौली, सहजनवा, दोहरीघाट, बार्हापार, उरुवा बाजार प्रमुख रूप से मौजूद हैं साल 2027 तक परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
-(1).png)
.png)
.png)