गोरखपुर में बन रही 42 करोड़ की फ्लैटेड फैक्ट्री अगले महीने होगी तैयार, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार, CM कर सकते हैं उद्घाटन

गोरखपुर में बन रही 42 करोड़ की फ्लैटेड फैक्ट्री अगले महीने होगी तैयार, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार, CM कर सकते हैं उद्घाटन
Uttar Pradesh News

यूपी एक राज्य स्तरीय सफलता का उदाहरण है जिसमें राज्य सरकार को रोजगार देने में कुछ ठोस अंक प्राप्त हुए हैं यह बताता है कि सरकारी नौकरी के अलावा निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़ाए गए हैं यह भी है महत्वपूर्ण क्योंकि संपूर्ण रोजगार परिसर में सिर्फ सरकारी नौकरी पर्याप्त नहीं होता है.

प्रदेश में मिले अधिक नए रोजगार अवसर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गीड़ा की ओर से सेक्टर 13 में बनाई जा रही फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण कार्य अब अंतिम स्थिति में चल रहा है जिसमें उम्मीद किया गया है कि यह प्रोजेक्ट अगले महीने तक पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा दिसंबर महीने में रेडीमेड गारमेंट तथा दूसरे उद्यमियों को प्लाट आवंटन की प्रक्रिया तीव्र गति से प्रारंभ करवा दी जाएगी.

गीडा प्रशासन इसके पहले चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज तथा लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्लांट की दर तय किया जाएगा आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मुख्यमंत्री के हाथों फैक्ट्री का उद्घाटन करने की योजना तय किया गया है लगभग लगभग 42 करोड़ 36 लख रुपए की लागत से निर्माण हो रही यह चार मंजिला फैक्ट्री 30000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 80 औद्योगिक इकाइयां धरातल पर उतर जाएगा यहां पलंग और प्ले की सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी जिसमें उद्यमी अपनी मशीन तथा कच्चा माल लाकर तुरंत उत्पादन प्रारंभ कर पाएंगे.

रोजगार सृजन के दावे, बेरोजगारी हुई समाप्त

अब इस कड़ी में फैक्ट्री परिसर में प्रदर्शन हाल, महिला कर्मियों के बच्चे के लिए डे केयर सेंटर, मार्केटिंग आउटलेट, फायर सेफ्टी सिस्टम तथा कर्मचारियों के लिए अलग-अलग लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी इन इकाइयों के संचालन से लगभग लगभग 2000 लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद की जा रही है व्यापारियों को भी फ्लेटेड फैक्ट्री से काफी लाभ मिल सकता है. अब इस परियोजना का निर्माण कार्य जुलाई महीना 2023 में प्रारंभ किया गया था.

इसे 15 महीने में पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था निर्माण में देरी होने पर गीड़ा प्रशासन ने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर  दिया था लेकिन उसके बाद में कोर्ट में स्टे मिलने के बाद वही एजेंसी अब कार्य को पूरा कर रही है अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि फ्लैट्टेड फैक्ट्री का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है दिसंबर महीने में प्लांट आमंत्रण की प्रक्रिया प्रारंभ करवा दी जाएगी तथा इसके बाद मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन भी करवाया जाएगा.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।