यूपी के इस जिले से 1 दिसंबर से कई ट्रेनें रहेंगी बंद, रेलवे ने जारी की लंबी लिस्ट!
                                                 रेलवे डिपार्टमेंट की कार्य योजना
उत्तर प्रदेश में रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि घने कोहरे की वजह से हर साल रेलवे बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन ठप हो जाता है जिसमें 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक कई लंबी दूरी की ट्रेन रद्द करने की घोषणा रेलवे डिपार्टमेंट ने कर दी है निरस्त रहने वाली ट्रेन इन बरेली होकर गुजरने वाली बरौनी, लाल कुआं अमृतसर आदि ट्रेन शामिल है.
जो 30 दिन बाद 1 दिसंबर से 1 मार्च तक नहीं संचालित होगी. अब इस कड़ी में शनिवार को कई ट्रेनों में इंतजार भी कराया है खासकर स्पेशल ट्रेन कई कई घंटे तक देर से पहुंची है जिसमें 04313 ट्रेन संख्या योग नगरी स्पेशल 6:13 घंटा देरी से 10:45 बजे पहुंची है 04830 ट्रेन संख्या जोधपुर स्पेशल 2 घंटा, 12327 हावड़ा दो पौना घंटा तथा 032 24 राजगीर स्पेशल 3:45 घंटा विलंब से बरेली जा पहुंची है दोपहर 12:32 पर ना जाकर शाम को 16:04 पर पहुंची.
3 महीने के लिए रद्द हुई ट्रेन, यात्रियों की बड़ी परेशानी
ऐसे में यात्रियों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ा है इससे परेशान होकर रात तक 83 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करवा कर यात्रा को रद्द कर दिया. अधिकारियों ने बताया है कि स्पेशल ट्रेनें काफी चल रही है कुछ जगह ब्लॉक भी है जिससे ट्रेन अधिक प्रभावित हो रही है. जिन-जिन ट्रेनों को 3 महीने तक रद्द किया गया है उनमें से ट्रेन संख्या 14616 लाल कुआं अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14617 अमृतसर पूर्णिया जन सेवा एक्सप्रेस, 14618 पूर्णिया अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस,
ट्रेन संख्या 12207 काठगोदाम जम्मू एक्सप्रेस तथा 12208 जम्मू काठगोदाम, ट्रेन संख्या 14615 अमृतसर लाल कुआं एक्सप्रेस, 14681 दिल्ली जालंधर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 14682 जालंधर दिल्ली सुपरफास्ट, ट्रेन संख्या 146 05 जम्मू योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14524 बरौनी अंबाला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 123 17 अमृतसर कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस, 123 18 कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त, ट्रेन संख्या 12357 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस शामिल हुआ है.
ताजा खबरें
About The Author
                 शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
.png)
.png)