यूपी में जल्द शुरू होगा लिंक एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट, इलाके की तस्वीर बदलने को तैयार

यूपी में जल्द शुरू होगा लिंक एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट, इलाके की तस्वीर बदलने को तैयार
Uttar Pradesh News

यूपी में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है अब लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना जिसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जा रहा है क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास के लिए डिजाइन की जा रही है जिले के सामने एक सुनहरा अवसर खड़ा है जहां पूर्व में प्राथमिक कृषि भूमि मानी जाती थी अब उसे विकास के बड़े गलियारे से कनेक्ट किया जा रहा है. 

प्रदेश में एक्सप्रेसवे का बिछाया गया जाल

आज पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे का राज्य तीव्र गति से बढ़ने की ओर है. बुंदेलखंड में भी रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी के तहत झांसी लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होना तय है इस कड़ी में जालौन जिले के भी नौगांव कनेक्ट होंगे. आज जालौन जिले के झांसी के एरच तक लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण तीव्र गति के साथ किया जाएगा जिसकी कुल लंबाई लगभग लगभग 115 किलोमीटर होगी.

एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 63 गांव की जमीन खरीदी जाएगी एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत करीब 1300 करोड रुपए का आंकड़ा दर्ज किया गया है इस परियोजना के पहले चरण में जालौन जिले के उरई तहसील के 9 राजस्व गांव को चिन्हित किया गया है यहां की जमीन खरीदने के लिए भूमि सर्वे प्रारंभ हो चुका है जल्द से जल्द ही सीमांकन का कार्य भी शुरू हो जाएगा लिंक एक्सप्रेस वे प्रारंभ में कर लेन का होना तय किया गया है जिसे भविष्य में आवश्यकता पड़ने के हिसाब से 6 लेन का किया जा पाएगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती में 29 अवैध दुकानें सील, डीएम कृत्तिका ज्योत्सना के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

किसानों की जमीन छुएंगे आसमान

इस निर्माण कार्य के चक्कर में लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जालौन के जिन गांवों को चिन्हित किया जा रहा है उनमें उरई तहसील के डरोक ब्लॉक के नंथा, फूलपुरा, हिलगना, टिमरो, कोटरा, गोरन, किशोरा, जैसारी कला, बरसार शामिल किया गया है. अब यह महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जालौन के विकास को काफी रफ्तार देगा अब इसके जरिए झांसी डिफेंस कॉरिडोर तथा बुलंदखंड एक्सप्रेसवे एक साथ जोड़ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले से 1 दिसंबर से कई ट्रेनें रहेंगी बंद, रेलवे ने जारी की लंबी लिस्ट!

औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण से जालौन से झांसी आना-जाना भी काफी आसान हो जाएगा अभी सफ़र में 3 घंटे का समय भी लग सकता है. अब सूत्रों के मुताबिक एक्सप्रेसवे में जिन किसानों को जमीन ली जाएगी उन सभी किसानों को सरकार चार गुना ज्यादा दम पर खरीदेगा यानी इस एक्सप्रेसवे के आसपास के इलाकों में जमीन के दाम आसमान छूने की उम्मीद की जा रही है.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।