UP में अगले 4 दिन तक जमीन की रजिस्ट्री बंद! स्टांप विभाग ने सर्वर बदला, जानिए पूरी वजह
नवंबर महीने में बंद रहेगा रजिस्ट्री ऑफिस
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा सरवर का कार्य दूसरे पर स्थानांतरित किए जाने के कारण से चार दिनों तक जिसमें 8 से 11 नवंबर तक संपत्तियों की रजिस्ट्री का काम बंद बताया जा रहा है. जिसमें 8 को दूसरे शनिवार तथा 9 को रविवार का अवकाश रहेगा इसलिए दो दिन लगातार लोगों को परेशानी होगी महान निरीक्षक निबंधक नेहा शर्मा ने दिन मंगलवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. जिसमें बताया जा रहा है कि
स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के लिए एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर स्थानांतरित किया जाना है जिसमें 8 से 11 नवंबर तक सर्वर पर रख रखाव तथा स्थानांतरण का कार्य जारी रहेगा इसके चलते इस अवधि में आमजन द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्री तथा अन्य आवेदनों के कार्य अस्थाई रूप से बाधित ही रहेगा इसलिए उप निबंध कार्यालय में रजिस्ट्री का कार्य किसी तरीके से नहीं किया जा रहा है. अब इसलिए इस अवधि में रजिस्ट्री ना होने की जानकारी भी आम लोगों, दस्तावेज लेखक, अधिवक्ताओं तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों को भी दी जाए.
रजिस्ट्री ऑफिस से संबंधित आया अधिकारियों का बयान
अब इस कड़ी में सूचना प्राप्त होने के बाद प्रचार प्रसार का सहारा भी लिया जा रहा है जिसमें किसी प्रकार से लोगों की असुविधा का अभाव न हो इसके साथ-साथ ही या भी निर्देशित किया गया है कि विभाग के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी 10 और 11 नवंबर को अपने पर एक कार्यालय में उपस्थित रहकर नियमित रूप से कार्यालय का कार्यभार सुचारू रूप से देखरेख करेंगे. अब जरूरत के आधार पर सर्वर टेस्टिंग संबंधी काम में सहयोग भी करेंगे.
अब वही प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक के लिए कन्या विवाह सहायक सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु और दिव्ययांनता सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मातृत्व, गंभीर बीमारी सहायता योजना, शिशु और बालिका मदद योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना संचालित है इन योजनाओं का लाभ केवल उन्हें निर्माण श्रमिकों को दिया जाएगा जो बोर्ड में विधिवत पंजीकृत है और जिनका पंजीयन नियम अनुसार नवीनीकृत भी किया गया है. इस कड़ी में अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने कहा है कि ऐसे सर में की जिनका लेबर कार्ड और श्रमिक पंजीकरण कार्ड 4 साल या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया गया है उन्हें 15 नवंबर के उपरांत निष्क्रिय सूची में सम्मिलित कर दिया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।