गोरखपुर-बस्ती-गोंडा रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक, 15 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
-(1).png)
यूपी में रेल प्रशासन ने आगामी 18 अगस्त को यातायात सुविधा को ब्लॉक कर दिया गया है जिसमें इसके चलते 17 अगस्त से 19 अगस्त के बीच ट्रेन गोरखपुर, बस्ती, गोंडा की जगह बढ़नी गोंडा के रास्ते संचालित की जाएगी तीन दिनों में कुल 12 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.
रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला, यातायात ब्लॉक
17 अगस्त को 15114 छपरा गोमती नगर एक्सप्रेस तथा 18 अगस्त को 15 113 गोमती नगर छपरा एक्सप्रेस, 19 अगस्त को 15034/15033 राजधानी लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 18 और 19 अगस्त को 05131/05132 गोरखपुर गोंडा सवारी गाड़ी और गोंडा से 20 और 21 अगस्त को 55032 गोंडा गोरखपुर सवारी गाड़ी, 18 और 19 अगस्त को 55093 गोरखपुर गोंडा सवारी गाड़ी और गोंडा से 19 और 20 अगस्त को 550 94 गोंडा गोरखपुर सवारी गाड़ी, 18 और 19 अगस्त को 55091 गोंडा सीतापुर सिटी और सीतापुर सिटी से 19 और 20 अगस्त को 55092 सीतापुर सिटी गोंडा सवारी गाड़ी, 19 अगस्त को 55033/550 34 गोरखपुर सीतापुर सिटी गोरखपुर सवारी गाड़ी, 19 और 20 अगस्त को 550 59/ 550 60 सीतापुर जंक्शन शाहजहांपुर, सीतापुर जंक्शन सवारी गाड़ी, 20 और 21 अगस्त को 55075 और 55073 गोरखपुर बढ़नी सवारी गाड़ी को शामिल किया गया है.
इन इन रूटो पर चलेगी यह ट्रेन
अब इसी कड़ी में गोंडा बढ़ाने के रास्ते इन इन ट्रेनों को संचालित किया जाएगा जिसमें से छपरा से 18 अगस्त को संचालित होने वाली 15109 छपरा मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस निर्धारित, दरभंगा से 18 अगस्त को चलने वाली 12565 दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 18 और 19 अगस्त को संचालित होने वाली 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, गुवाहाटी से आगामी 17 अगस्त को संचालित होने वाली 156 55 गुवाहाटी श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, जयनगर से 18 अगस्त को संचालित होने वाली 14673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, दरभंगा से 18 और 19 अगस्त को संचालित होने वाली 02569 दरभंगा नई दिल्ली विशेष गाड़ी, बरौनी से 18 और 19 अगस्त को संचालित होने वाली 02563 बरौनी नई दिल्ली विशेष गाड़ी, भागलपुर से 18 अगस्त को संचालित होने वाली 09412 भागलपुर गांधीधाम विशेष गाड़ी,
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 और 18 अगस्त को संचालित होने वाली 20 103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस आजमगढ़ एक्सप्रेस, काठगोदाम से 18 अगस्त को संचालित होने वाली 13020 काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस, गोमती नगर से 18 अगस्त को संचालित होने वाली 15078 गोमती नगर कामाख्या एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल से 18 अगस्त को चलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल से 18 अगस्त को संचालित होने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस, मथुरा जंक्शन से 18 अगस्त को संचालित होने वाली 15 110 मथुरा जंक्शन छपरा एक्सप्रेस, अमृतसर से 18 अगस्त को संचालित होने वाली 152 12 अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस को शामिल किया गया है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।