यूपी के इन जिलो में बनेगा टोल प्लाजा, जाने वजह
-(1)1.png)
यूपी में राज्य सरकार ने टोल प्लाजा और टोल कलेक्शन को लेकर स्पष्ट रूप से आगाज किया है कि रोड के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ जनता को दोषपूर्ण सड़कों पर शुल्क देना भारी पड़ रहा है जिसको लेकर तमाम जांच एजेंसीयों द्वारा और राज्य सरकार की तरफ से सर्वे किया जा रहा है. सरकार ने कहा की यात्रा दिखती है कि वह टोल प्लाजा को सिर्फ वसूली का केंद्र नहीं अपितु इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रति के के रूप में दर्शाता है.
सड़क निर्माण पूरा होने तक अवैध टोल वसूली पर रोक
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लखनऊ मार्ग पर प्रस्तावित बाईपास के निर्माण के साथ-साथ दो स्थानों पर टोल प्लाजा निर्माण कार्य करने की तैयारी की जा रही है जिसमें पहला टोल प्लाजा ग्राम अहिरौरा के सामने अब बाईपास की प्रारंभ में तथा दूसरा ग्राम कोंचा कासिमपुर के सामने बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं. जिसका रोड मैप अब तैयार हो चुका है.
अब इस मार्ग पर बाईपास के साथ कर टोल प्लाजा निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा करीब 800 करोड रुपए की बजट की स्वीकृति की हरी झंडी मिल चुकी है. इस दौरान बाईपास निर्माण के लिए मध्य प्रदेश की कंपनी ने जमीन अधिग्रहण का नक्शा तीव्र गति से तैयार कर रहा है इस नक्शे में ग्राम अहिरौरा से लेकर गोनवा के बीच तक 15 गांव को शामिल करवा दिया गया है. अब बाईपास के निर्माण से सबसे अधिक सकरौरा ग्रामीण और ग्राम मुंडेरवा की भूमि शामिल की गई है.

विशेष आयोजनों के लिए टोल मुक्त नीति
इस योजना के माध्यम से बाईपास के बीच सरयू नदी पर फोर लेन पुल का निर्माण कार्य करने की योजना की तैयारी की जा रही है अब जिसमें गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी और श्रावस्ती के लोगों के राजधानी जाने का रास्ता और भी आसान हो जाएगा और यात्रा समय में बचत भी होगी बाराबंकी नगर के बाहर बनाए गए बाईपास की भांति अब लोगों को करनैलगंज नगर में प्रवेश की आवश्यकता किसी भी तरीके से नहीं पड़ेगी इस दौरान विभागीय सूत्र के मुताबिक पता चला है कि प्रदेश की एक कंपनी द्वारा इसका टेंडर अब लिया गया है.
अब बरसात समाप्त होते ही कार्य को प्रारंभ करने की संभावना की गई है. इसी बीच राज्य सरकार ने भी महत्वपूर्ण आगाज किया है कि प्रदेश में रेल नेटवर्क, सड़क नेटवर्क, एक्सप्रेसवे, टोल प्लाजा ऐसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर सरकार निर्माण करवाने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं. उन्होंने आगे कहा है कि जब प्रदेश का विकास होता है तब ऐसा महसूस होता है कि पूर्व सरकार की भांति डबल इंजन की सरकार में जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का अनुभव अब नहीं हो रहा है इस दौरान उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की ओर महत्वपूर्ण कार्य स्थापित किया जा रहे हैं.