UP की इन रेल गाड़ियों का बदल जाएगा समय, शामिल होगी 2 नई वंदेभारत, जानें- कब से?
Indian Railway Time Table News

Indian Railway News: हर साल जुलाई से नया टाइम टेबल लाने वाले रेलवे ने पहले अक्टूबर का प्लान बनाया. अब अक्तूबर के पहले सप्ताह लागू की जाने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी को रेलवे ने एक बार फिर से तीन माह के लिए आगे बढ़ा दिया है. हर बार जुलाई के पहले सप्ताह से नई समय सारिणी आरंभ किया जाता था. अब इसे भी आगे बढ़ा दिया गया. नई समय सारिणी में बरेली-मुंबई वंदे भारत स्लीपर, सहारनपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस रास्ता साफ हुआ.
जानकारी के अनुसार ट्रेनों के आवागमन का समय एक जनवरी से बदल जाएगा. वही मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव. बरेली होते हुए सप्ताह में तीन-तीन दिन बरेली-मुंबई वंदे भारत स्लीपर और सप्ताह में छह दिन सहारनपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस भी आरंभ किया हैं. रेलवे सभी जोन और मंडलों में अमृत भारत एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के परिचालन को लेकर समीक्षा कर रहा है. बढ़ते कोहरे को देखते हुए रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 14 नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया.
-(1)2.png)
28 ट्रेनों के घेरेें में कटौती की गई है. पुरानी समय सारिणी में समायोजित की गईं नई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया जाएगा. इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू की जाएगी. बरेली होते हुए दो वंदे भारत समेत कुछ अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रस्तावित है.