यूपी में एयरपोर्ट विस्तार कार्य से बंद हुआ यह स्टेट हाईवे
-(1).png)
विस्तार की वजह से फस गए राहगीर
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बाबतपुर एयरपोर्ट के पास चौबेपुर तक स्टेट के पास लोगों को आवाजाही में एकाएक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें इस कारण लोगों को घंटे भर जाम में फंसे रहने का खबर प्राप्त हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारित कारण के कार्य के कारण से दिन गुरुवार को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किया अचानक बाबतपुर से चौबेपुर तक स्टेट हाईवे 98 मार्ग को बंद कर दिया गया है.
विस्तारितकरण के कार्य में रघुनाथपुर, बैकुंठपुर, घमहापुर के गांव जद में आए हैं. इन सभी रास्तों में ग्रामीणों दिन प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं. दोपहर में करीब करीब 2:00 बजे सड़क बंद कर दिया गया है अब इसके विरोध में ग्रामीणों ने बीच सड़क पेड़ की डाली रखकर रास्ता को मजबूर होकर जाम कर दिया है जिसमें इस कारण लोगों को घंटे भर जाम में फंसे रहने का सामना करना पड़ा है.
जिम्मेदारों ने दूर किया जाम की परेशानी को
अब इस कड़ी में नाराज ग्रामीणों ने मौके पर धरना प्रदर्शन और जमकर विरोध किया है यहां तक के टर्मिनल बिल्डिंग तथा मल्टीप्लेक्स कर पार्किंग का हिस्सा भी इसी सड़क पर आ रहा है तथा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बाबतपुर चौकी प्रभारी ने तत्काल ग्रामीणों को समझ कर सड़क पर रखे गए पेड़ों को हटाया गया.
फिर उसके बाद रास्ते को डायवर्ट कर कर्मी तक्की से होते हुए एनएच बनारस वाले मार्ग तक यातायात को सुचारू करवाया गया जिसमें विस्तारीकरण के बाद ही नया टर्मिनल भवन निर्माण करवाया जाएगा तथा जो वाराणसी की संस्कृति विरासत से प्रेरित होगा अब इसके अलावा भी रनवे की लंबाई 2745 मीटर से बढ़ाकर 4075 मीटर तथा समांतर टैक्सी ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।