यूपी में गंगा पर सिक्स लेन पुल अब 2026 तक होगा पूरा
-(1).png)
कई महीनो से टला रहा सिक्स लेन पुल निर्माण
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में संगम नगरी में गंगा नदी पर निर्माण किया जा रहा बहुप्रतीक्षित सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी तक 10 महीने से अधिक का समय लग जाने की आशंका जताई जा रही है जिसमें निर्माण कार्य में हो रही इतना देरी की वजह से तीन बार समय सीमा पार की जा चुकी है पुल निर्माण होने वाली कंपनी पर करोड़ों रुपए का भी जुर्माना लगाया जा चुका है इसी बीच सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय की तरफ से अब जून महीना 2026 तक निर्माण पूरा करने का दिशा निर्देश दे दिया है गंगा पर निर्माण हो रहा.
सिक्स लेन पुल का 80% पूरा किया जा चुका है जिसमें गंगा की बीच धारा में बने पिलर पर सेगमेंट रखने का निर्माण कार्य लगातार कराया जा रहा है. अब शहर में स्टेनली रोड से मलाक हर हर तक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य गंगा पर कराया जाएगा जिसमें पुल का निर्माण फरवरी 2021 में प्रारंभ हुआ था तथा महाकुंभ 2025 से पहले फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
इस वजह से नहीं हो पाया कार्य
अब निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों की वजह से एसपी सिंगल कंपनी ने मोहलत मांगी तथा समय सीमा फरवरी 2025 तक बढ़ाई गई अब एक बार फिर समय सीमा जुलाई 2026 तक तय की गई है. अब इसी योजना के अंतर्गत 1948 करोड रुपए की लागत से 9.90 किलोमीटर लंबा इस पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें सिक्स लेन पुल का निर्माण पूरा हो जाने से तेलियरगंज तथा फामामऊ में लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा तथा इसके अलावा भी राजधानी लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली की राह भी आसान हो जाएगा.
किसी बीच सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय के प्रोजेक्ट निदेशक नुसरतुल्लाह खान ने कहा है कि पुल के लिए अब 67 पिलर लगाया जाएगा 288 सेगमेंट लगाए जाने हैं तथा अब तक 210 सेगमेंट लगाया भी जा चुका है अब यह आधुनिक केवल आधारित पुल निर्माण होगा केबल लगाने का कार्य भी तीव्र गति के साथ किया जा रहा है तथा कहा गया है कि कोरोना तथा महाकुंभ की वजह से निर्माण में देरी हुई है पुल का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।