सीएम योगी का आदेश: यूपी के 14 शहरों में 12 घंटे का विशेष अभियान
-(1).png)
12 घंटे के लिए स्पेशल ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिशा निर्देश देते हुए नगर विकास विभाग ने प्रदेश के विभिन्न नगर निगम में एक साथ 12 घंटे तक विशेष अभियान प्रारंभ किया है जिसमें अधिकारियों के अनुसार इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिक सुविधाओं में सुधार, स्थानीय समस्याओं का जल्द निस्तारण तथा जन जागरूकता बढ़ाना था जिसमें यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन तथा पर्यावरण संरक्षण के लक्षण के अनुरूप संचालित किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ नगर निगम ने आठ जोनों में 32 कर वसूली तथा शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया.
जिसमें अपर नगर आयुक्त तथा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी की अगुवाई में 1365 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया अब एक दिन में 2.30 करोड रुपए का कर संग्रह सुनिश्चित हुआ है अब इसके अलावा गोरखपुर नगर निगम ने प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर दुकानदारों को कपड़े के थैले वितरित किए हैं अब सिंगल उस प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाई तथा नियम उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया गया है.
-(1).png)
कई शहरों में चला स्पेशल अभियान
प्रदेश के वाराणसी जिले में नगर निगम की टीम ने कचरा पृथक्करण पहल प्रारंभ किया है जिसमें भरत मिलाप कॉलोनी तथा महेश नगर कॉलोनी के 86 घरों में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान से जागरूक किया गया अब अधिकांश घरों में गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डाला जा रहा है अब मथुरा वृंदावन नगर निगम ने मछली फाटक के पुराने कूड़ा ढलाव घर का सौंदर्य करण किया अब राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर अहिल्याबाई पार्क तथा आसपास के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया.
अब स्थानीय निवासी कचरा पृथक्करण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया. अब इस कड़ी में गाजियाबाद में भारी बारिश के समय मोहननगर, शालीमार गार्डन तथा मोहन नगर बस स्टैंड में जल भराव समाधान किया गया है जिसमें 20 साल पुराने नालों तथा पाइपलाइन की सफाई कर स्थाई समाधान उपलब्ध कराया गया. अयोध्या नगर निगम को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से 20000 इलेक्ट्रॉनिक हापर टीपर प्राप्त हुए हैं इससे डोर टू डोर कचरा संग्रहण को गति मिली प्रत्येक वार्ड में टिपर जीपीएस तथा रूट मैप के साथ-साथ संचालित होगा वही शाहजहांपुर में निगोही रोड पर साल पुराने 150 टन गीले कचरे का निस्तारण कर दीर्घकालीन समस्या का समाधान विशेष रूप से किया गया.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।