उत्तर प्रदेश में 187 करोड़ रुपए से यह रूट होगा फोरलेन
.png)
उत्तर प्रदेश सरकार ने डिफेंस कारिडोर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए कानपुर के सरसौल के नर्वल मोड़ से फोरलेन रोड बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य की वित्त व्यय समिति ने बुधवार को 187 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी। यह 16 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक रेलवे ओवरब्रिज, एक पुल और 22 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। इससे डिफेंस कारिडोर की ओर आने.जाने में यात्रा को सरल हो जाएगा।
डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ने की खास योजना
जानिये पूरा अपडेट कानपुर से मध्य प्रदेश
इससे पहले शासन ने भेजे गए प्रस्ताव में कुछ कमियां पाई थीं, जिसे सुधारने के लिए निर्देश दिए गए थे। बाद में लोक निर्माण विभाग ने संशोधित प्रस्ताव को 217 करोड़ रुपये के बजट के साथ फिर से भेजा। इस संशोधित प्रस्ताव में 16.100 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए और अन्य संरचनाओं को जोड़ने के लिए लागत का ब्यौरा दिया गया। फिर बुधवार को प्रमुख सचिव वित्त ने इस संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सड़क निर्माण के लिए 187 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया। इसके बाद अब सरसौल से नर्वल होते हुए साढ़ तक की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए काम शुरू किया जाएगा। एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 206 हेक्टेयर में साढ़-कुड़नी रोड पर डिफेंस कारिडोर की स्थापना कर रहा है। अभी यहां पहुंचने के लिए सरसौल और रमईपुर से टू लेन सड़क बनी है। ऐसे में सरसौल से नर्वल होते हुए साढ़ तक की सड़क को टू लेन से फोरलेन करने के लिए 204 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था। डिफेंस कारिडोर बनने से फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा के साथ ही मप्र तक सीधी पहुंच होगी। वहीं इससे आसपास के गांव का विकास होने के साथ ही रोजगार के संसाधन भी बढ़ेंगे। बीते दिनों शासन ने पूर्व में भेजे प्रस्ताव में कमियों को दुरुस्त कर तत्काल संशोधित प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 16.100 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने दोबारा से 217 करोड़ का संशोधित प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा था।