उत्तर प्रदेश में 187 करोड़ रुपए से यह रूट होगा फोरलेन

उत्तर प्रदेश में 187 करोड़ रुपए से यह रूट होगा फोरलेन
Four-Lane

उत्तर प्रदेश सरकार ने डिफेंस कारिडोर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए कानपुर के सरसौल के नर्वल मोड़ से फोरलेन रोड बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य की वित्त व्यय समिति ने बुधवार को 187 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी। यह 16 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक रेलवे ओवरब्रिज, एक पुल और 22 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। इससे डिफेंस कारिडोर की ओर आने.जाने में यात्रा को सरल हो जाएगा।

डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ने की खास योजना

इस फोरलेन सड़क निर्माण के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण संरचनाएं भी बनेंगी। नर्वल मोड़ से साढ़ होते हुए डिफेंस कारिडोर तक की वर्तमान सड़क पांच से सात मीटर चौड़ी है, लेकिन इस नई सड़क को दोनों ओर नौ-नौ मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा सड़क के बीच में डेढ़ मीटर चौड़ा डिवाइडर भी बनेगा। इसके साथ ही सरसौल स्टेशन पर आठ सौ मीटर लंबा रेलवे ओवरब्रिज ;आरओबी पहले ही बनाया जा चुका है, जो अब इस सड़क निर्माण के साथ एक समानांतर आरओबी का निर्माण होगा। इसके अलावा सचौली में 71 मीटर लंबा पुल बनाने की योजना है, जिसके लिए पहले ही बजट स्वीकृत किया जा चुका है। डिफेंस कारिडोर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए सरसौल के नर्वल मोड़ से फोरलेन रोड बनाई जाएगी। इसके लिए शासन की वित्त व्यय समिति ने बुधवार को मंजूरी दे दी। 16 किमी लंबी इस रोड में एक आरओबी, एक पुल के साथ ही 22 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने डिफेंस कारिडोर तक रोड बनाने के लिए पहले 217 करोड़ मांगे थे, जिसमें वित्त व्यय समिति ने 187 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। बुधवार को प्रमुख सचिव वित्त ने निर्माण के लिए 187 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी। अभी नर्वल मोड़ से साढ़ होते हुए डिफेंस कारीडोर तक पांच से सात मीटर चौड़ी सड़क है, लेकिन अब यह रोड दोनों ओर नौ-नौ मीटर चौड़ी होगी। साथ ही डेढ़ मीटर का डिवाइडर भी बनेगा। इस रोड पर सरसौल स्टेशन पर बने आठ सौ मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज के समानांतर दूसरा आरओबी और इससे आगे सचौली में 71 मीटर लंबे पुल का निर्माण करने के लिए पहले ही बजट स्वीकृत हो चुका है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन गाँव के लिए चलेगी बस, देखें यह 374 रूट की लिस्ट

जानिये पूरा अपडेट कानपुर से मध्य प्रदेश

इससे पहले शासन ने भेजे गए प्रस्ताव में कुछ कमियां पाई थीं, जिसे सुधारने के लिए निर्देश दिए गए थे। बाद में लोक निर्माण विभाग ने संशोधित प्रस्ताव को 217 करोड़ रुपये के बजट के साथ फिर से भेजा। इस संशोधित प्रस्ताव में 16.100 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए और अन्य संरचनाओं को जोड़ने के लिए लागत का ब्यौरा दिया गया। फिर बुधवार को प्रमुख सचिव वित्त ने इस संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सड़क निर्माण के लिए 187 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया। इसके बाद अब सरसौल से नर्वल होते हुए साढ़ तक की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए काम शुरू किया जाएगा। एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 206 हेक्टेयर में साढ़-कुड़नी रोड पर डिफेंस कारिडोर की स्थापना कर रहा है। अभी यहां पहुंचने के लिए सरसौल और रमईपुर से टू लेन सड़क बनी है। ऐसे में सरसौल से नर्वल होते हुए साढ़ तक की सड़क को टू लेन से फोरलेन करने के लिए 204 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था। डिफेंस कारिडोर बनने से फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा के साथ ही मप्र तक सीधी पहुंच होगी। वहीं इससे आसपास के गांव का विकास होने के साथ ही रोजगार के संसाधन भी बढ़ेंगे। बीते दिनों शासन ने पूर्व में भेजे प्रस्ताव में कमियों को दुरुस्त कर तत्काल संशोधित प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 16.100 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने दोबारा से 217 करोड़ का संशोधित प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा था।

यह भी पढ़ें: बस्ती में हुरियारों ने बिजली के तारों पर छोड़ी होली की निशानी! बड़ी संख्या में टंगी दिखी फटी हुई शर्ट्स

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 16 March 2025: मेष, धनु, कर्क, सिंह, वृश्चिक, कन्या, मिथुन, कुंभ, तुला,मीन,वृषभ, मकर का आज का राशिफल
असम प्रभारी को नई जिम्मेदारी की बारी! अमित शाह ने 'आगे आओ भाई हरीश जी... जोर से ताली बजाओ...'
थाला धोनी का धमाकेदार कमबैक: नेट प्रैक्टिस में दिखी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, IPL 2025 के लिए तैयार!
उत्तर प्रदेश में 187 करोड़ रुपए से यह रूट होगा फोरलेन
यूपी में यहां बनेगा 7 एकड़ जमीन पर नया बस स्टेशन
यूपी के इस जिले में जुलाई से इन रूट पर भी शुरू हो जाएगी मेट्रो
हार्दिक पांड्या बैन: मुंबई इंडियंस का पहला मैच कौन करेगा कप्तानी - रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव?
राम मंदिर को लेकर जाने यह शानदार बाते, जबरदस्त ऊर्जा !
यूपी में होली जुलूस में हुआ बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बस्ती में कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर बसपा के मजबूती का आवाहन