यूपी में यह हाईवे होगा सिक्स लेन? सर्वे का काम शुरू
परतापुर से रामपुर तिराहा तक सिक्स-लेन का निर्माण
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश के बाद एनएचएआई ने परतापुर से मुज़फ्फरनगर के रामपुर तिराहा तक हाईवे को सिक्स-लेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. कंसलटेंट कंपनी द्वारा किया जा रहा ड्रोन सर्वे अब अंतिम चरण में है और इसी सर्वे के आधार पर पूरा प्रोजेक्ट तैयार होगा.
पुराने एनएच-58 पर भारी दबाव
दिल्ली से मेरठ होते हुए देहरादून जाने वाला यह पुराना हाईवे अब राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा रखता है. रोजाना हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, और सप्ताहांत पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है.
शुक्रवार की शाम से ही ट्रैफिक का दबाव अचानक बढ़ जाता है और सोमवार सुबह तक भीड़ चरम पर रहती है. इसी भीड़ की वजह से हर कुछ किलोमीटर पर जाम लग जाता है.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर–गोंडा रूट पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड! अंडरपास और सेफ्टी फेंसिंग से मिलेगी बड़ी राहतमार्च 2026 तक डीपीआर मंत्रालय को सौंप दी जाएगी
अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मार्च 2026 तक तैयार करके सरकार को दे दी जाएगी. अब तक के सर्वे में सामने आया है कि इस पूरे हिस्से में लगभग 20 नए अंडरपास निर्मित करवाने पड़ेंगे. मंसूरपुर क्षेत्र में हाईवे का करीब 1.5 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक आसानी से निकल सके.
यह भी पढ़ें: UPSRTC: गोरखपुर से लखनऊ का सफर होगा आसान, 4 घंटे में सरकारी बस इस एक्सप्रेस-वे से सीधे पहुंचेगी राजधानीहर चौराहे पर अंडरपास, सर्विस रोड भी बनेगी
मौजूदा मार्ग पर कई फ्लाईओवर और अंडरपास मौजूद हैं, लेकिन बढ़ते वाहनों को ध्यान में रखते हुए अब हर चौराहे पर अंडरपास बनाए जाएंगे.
अधिकांश हिस्से में सर्विस रोड भी बनाई जाएगी, जिससे मुख्य सड़क का भार कम हो सके. इससे हाईवे पर रुकावटें घटेंगी और ट्रैफिक बिना रुकावट आगे बढ़ सकेगा.
ड्रोन सर्वे से होगी पूरी चौड़ाई का आकलन
एनएचएआई की ओर से मैसर्स एफपी इंडिया प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को यह कार्य दिया गया है. ड्रोन की मदद से हाईवे को 130 मीटर चौड़ा करने का पूरा नक्शा बनाया जा रहा है. परियोजना प्रमुख रामपाल सिंह सैनी के अनुसार सर्वे लगभग पूरा हो चुका है और आगे का काम इन्हीं आंकड़ों पर आधारित होगा.
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
यह परियोजना पूरी होने के बाद दिल्ली, मेरठ, मुज़फ्फरनगर और देहरादून की ओर जाने वाले लाखों यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी. सिक्स-लेन सड़क, नए अंडरपास और सर्विस रोड के बाद यह हाईवे पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और तेज यात्रा का अनुभव देगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।
.png)