यूपी के इस जिले में सड़क होगी सिक्स लेन

यूपी के इस जिले में सड़क होगी सिक्स लेन
Meerut News

यूपी में जाम की समस्या एक गंभीर चुनौती बनकर दिखाई पड़ रही है. जोना केवल यातायात को प्रभावित करती है बल्कि आर्थिक पर्यावरण समय जैसी गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है विभिन्न शहरों में इस समस्या का समाधान दिलाने के लिए कई प्रयास के तरीके अपनाए जा रहे हैं. इस योजना में सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ बनाना, स्मार्ट ट्रैफिक और सड़क नेटवर्क में सुधार पहलू शामिल है.

इस जिले में अटका चौड़ीकरण का कार्य

यूपी के मेरठ जिले में जाम से निजात पाने के लिए विभिन्न प्रकार के रास्ते को अपने जा रहे हैं इस समस्या से छुटकारा दिलवाने के लिए हापुड़ रोड को हापुड़ अड्डा चौराहा से बिजली बंबा चौराहा तक चौड़ीकरण करने के लिए सिक्स लेन करने का काम शुरू करने की योजना बनाई गई थी लेकिन निर्धारित समय अवधि से 15 महीने कुछ कारणवश लेट हो चुका है. इसकी जांच पड़ताल उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है. जिस कारण सड़क के बीचो-बीच हाई टेंशन बिजली लाइन की शिफ्टिंग ना होना और अतिक्रमण का ना है पन सबसे बड़ी कार्य के दौरान अड़चन मिली. पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से शटडाउन ना मिलने की वजह से लाइनों की शिफ्टिंग नहीं हो पाई.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में पुल निर्माण की कवायत शुरू. यातायात परिवहन को मिलेगी मजबूती

इतना ही नहीं पीडब्ल्यूडी विभाग को समय से कार्य न पूरा होने से केंद्र सरकार की नाराजगी झेलनी पड़ी और अफसर को दिशा निर्देश भी दिया गया. केंद्र सरकार ने फैसला लिया हापुड़ अड्डा चौराहा से बिजली बंबा बाईपास तक 3 से 7.469 किलोमीटर तक सिक्स लेन निर्माण का कार्य शासन द्वारा करवाया जाएगा. पीडब्ल्यूडी एनएच खंड के सहायक अभियंता रईस अहमद ने कहा अब कार्य हर हाल में बरसात से पहले पूरा करवाना अति आवश्यक है विभाग की पूरी कोशिश है 31 में तक इस कार्य को खत्म कर दिया जाए अतिक्रमण की बढ़ाएं लगभग धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है अब बिजली की लाइन शिफ्ट की तैयारी की जा रही है इसके लिए शटडाउन की मांग बिजली विभाग द्वारा की जा चुकी है.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में योगी ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कहा- काम करने का तरीक़ा करे सही

चौड़ीकरण के कार्य में आई अड़चने

यह निर्माण कार्य 2 जनवरी 2023 को प्रारंभ हुआ था लेकिन यह कार्य 1 जनवरी 2024 तक पूरा किया जाना था. इस दौरान चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण और बिजली की लाइनों को शिफ्ट करना सबसे बड़ी विभाग के लिए चुनौती पूर्ण रहा. इस निर्माण कार्य में लगभग 9 करोड रुपए से भी ज्यादा खर्च होने की लिस्ट बनाई गई है. इस निर्माण कार्य के दौरान काफी लाइन हटाई जा चुकी हैं. अभी-अभी आठ बिजली घरों और फीडरो की 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइन सड़क के बीचो-बीच खड़ी दिखाई पड़ रही है. पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय राज्य मार्ग खंड के एक्सईएन शैलेंद्र कुमार सिंह ने शहर के बिजली के तीन एक्सईएन को पत्र लिखकर बताया यहां 11 केवी साउथ, 33/11 केवी सूरजकुंड, हापुड़ रोड, नौचंदी 11 केवी इंद्रलोक, इस्लामाबाद, गोला कुआं और आशियाना कॉलोनी सहित कल 8 बिजली घरों तथा फीडरो की लाइनें है जिन्हें शिफ्ट किया जाना अति आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में हाईवे का निर्माण जल्द होगा शुरू, खर्च होंगे करोड़ों रुपए

ठेकेदारों ने लिखित रिपोर्ट के द्वारा बताया लाइन और ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए बिजली आपूर्ति का शट-डाउन नहीं प्राप्त हो रहा है जिसके कारण परियोजना 15 महीने से ज्यादा विलंबित हुई है बिजली अधिकारियों से सहयोग की अपील किया गया है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान 27 स्थान पर अतिक्रमण और कब्जे बाधा बन चुके हैं अधिकांश रूप से अतिक्रमण को हटाया भी गया है नौचंदी से तिरंगा द्वारा के सामने कब्रिस्तान की चारदीवारी को भी पीछे स्थापित किया गया है अब केवल हापुड़ अड्डा चौराहा पर छह दुकान हैं इनका कैसे स्थानीय न्यायालय और हाईकोर्ट में दाखिल है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में ई-रिक्शा की नई व्यवस्था, जानिए क्या है नियम

On

ताजा खबरें

यूपी में बनेगा यह कॉरिडोर, सीएम ने माँगा प्रस्ताव
यूपी के इस जिले में बनेगा 10 किलोमीटर लंबा पुल, सर्वे हुआ पूरा
यूपी के इस ज़िले में सड़क होगी चौड़ी, जाम से मिलेगी निजात
यूपी के इस जिले में सड़क होगी सिक्स लेन
यूपी में इस रूट की रेल लाइन के लिये काम तेज, प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार
यूपी के इस जिले को मिलेगी नई बसें, क्षेत्रीय यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
यूपी के इस जिले में नए बस स्टेशन से शुरू होगा बसों का संचालन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
बिहार में नए एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण, विकास को मिलेगी नई रफ्तार
बांदा की सुनसान रात में चली गोलियां, यूपी में सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट, मुठभेड़ में शातिर बदमाश आमिर घायल
एक ही रात में दो हत्याएं, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मचा हड़कंप