यूपी के इस जिले को मिली नई 12 बस, देखें रूट

यूपी के इस जिले को मिली नई 12 बस, देखें रूट
यूपी के इस जिले को मिली नई 12 बस, देखें रूट

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित लखीमपुर खीरी ज़िले के परिवहन निगम डिपो को लंबे इंतज़ार के बाद 12 नई रोडवेज बसें मिल गई हैं. अब तक यहां सिर्फ अनुबंधित बसों का ही संचालन होता था, लेकिन निगम की अपनी बसें मिलने से यात्रियों को सीधी और सुरक्षित सेवाओं का लाभ मिलेगा.

पूजा-अर्चना के बाद बसों का शुभारंभ

सोमवार दोपहर करीब 12 बजे डिपो परिसर में पूजा-पाठ और नारियल फोड़कर बसों की शुरुआत की गई. एआरएम गीता सिंह ने धार्मिक विधि-विधान पूरे किए और विधायक योगेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर 4 बसों को रवाना किया.

किन-किन रूटों पर मिलेंगी सेवाएं

नई रोडवेज बसें विभिन्न महत्वपूर्ण रूटों पर चलेंगी. इनमें लखीमपुर से लखनऊ (दुधवा व पलिया मार्ग से), लखीमपुर से दिल्ली (शाहजहांपुर मार्ग से) और लखीमपुर से दिल्ली (पलिया, खुटार बंडा व बीसलपुर मार्ग से) शामिल हैं. यात्रियों को अब इन रूटों पर नियमित सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन बोगी से हुआ अलग

अनुबंधित बसों की समस्याएँ

वर्तमान में डिपो के पास 83 अनुबंधित बसें हैं, जो पहले से ही निश्चित रूट पर चल रही हैं. यात्रियों को अक्सर शिकायत रहती थी कि निजी मोटर मालिक मनमानी करते हैं, समय पर बसें नहीं चलतीं और किराए को लेकर भी असंतोष रहता है. निगम की बसें शुरू होने से इन परेशानियों से काफी हद तक राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: UP में 15 लाख से अधिक शिक्षक की नौकरी खतरे में! 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा

आधुनिक और आरामदायक बसें

निगम की ओर से मिली बसें 52 सीटों वाली हैं. अधिक सीट क्षमता के कारण इन बसों से एक साथ ज़्यादा यात्री सफ़र कर सकेंगे. निगम की मानें तो सुविधा से लोगों का विश्वास बढ़ेगा और यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025: 4543 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट युवाओं के लिए जरूरी अपडेट

अधिकारियों की मौजूदगी

बसों की रवाना होने की प्रक्रिया के दौरान डिपो केंद्र प्रभारी आशीष कुमार सिंह समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा. सभी ने यात्रियों की सुविधा और बेहतर संचालन को लेकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।