यूपी के इस जिले में नहीं रुकेंगी यह ट्रेनें, स्टॉपेज के लिए मिला नया ठहराव
.png)
यूपी में रेल नेटवर्क का विस्तार तीव्र गति के साथ-साथ किया जा रहा है लेकिन वही प्रदेश में कई जगह से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का ठहराव अब बदला भी जा रहा है जिसमें आठ जोड़ी ट्रेन की सूची जारी की जा रही है हावड़ा तथा भोपाल कोलकाता मदार और कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस अब बरकाकाना के जगह पर रांची रोड स्टेशन पर ठहराव होगी.
कानपुर में अब नहीं होगा ठहराव
जिसमें अब 12801 पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 जुलाई को, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस 24 जुलाई, 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस आगामी 25 जुलाई, 12329 सियालदह आनंद विहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का आगामी 29 जुलाई से गोविंदपुरी में ठहराव प्रारंभ किया जाएगा. अब इसी दौरान इस कड़ी में 12330 आनंद विहार सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आगामी 30 जुलाई, 12379 सियालदह अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस आगामी 25 जुलाई और 12380 अमृतसर सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस आगामी 27 जुलाई, 12443 हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस 24 जुलाई और 1244 आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस का आगामी 29 जुलाई से गोविंदपुरी में ठहराव प्रारंभ किए जाने की तैयारी की जा रही है.
इन स्टेशनों पर मिला स्टॉपेज का समय सीमा
इस नियम के दौरान इसके अलावा कोलकाता और उदयपुर तथा अन्य कई ट्रेनें कानपुर सेंट्रल के बदले गोविंदपुरी में रुकने की तैयारी की जा रही है. अब दूसरी तरफ धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा और भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस, कोलकाता मंदार और कोलकाता अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस अब बरकाकाना की जगह पर रांची रोड स्टेशन पर ठहराव होगा जिसमें रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशन में बड़ा बदलाव की तिथि जारी भी करती है.

जिसमें रेलवे की तरफ से बताया गया है कि रेल यातायात की स्थिति में सुधार और ट्रेनों के परिचालन समय को निकट भविष्य में कम करने के लिए यह अस्थाई रूप से यह बदलाव आवश्यक रूप से किया जा रहा है. इसमें बरकाकाना स्टेशन पर ही इंजन रिवर्सल यानी इंजन बदलने के लिए लगने वाले अतिरिक्त समय की आवश्यकता अब किसी भी कीमत पर नहीं पढ़ने दी जाएगी. जिसमें ट्रेनों के परिचालन समय में बड़ी बचत होगी इसके साथ-साथ तीन जोड़ी ट्रेनों के बरकाकाना स्टेशन पर ना रुकने से अन्य मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन तथा मालगाड़ियों के लिए प्लेटफार्म की उपलब्धता भी तीव्र गति के साथ बढ़ेगी. जिसमें रांची रोड में ठहराव प्रारंभ होने से रामगढ़ जिले के यात्रियों को नई सुविधा का लाभ आसानी से मिल पाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।