यूपी के इस जिले को में शुरू होंगी यह 11 योजनाए, खर्च होंगे 20 हजार करोड़
शहर वासियों को मिलेगा बेहतर सुविधा
यूपी के कानपुर जिले में केंद्र की मोदी सरकार आगामी 30 में को इस शहर में आगमन की तैयारी का पूर्ण रूप से निरीक्षण अधिकारियों द्वारा और विभागीय स्तर पर करवाया जा रहा है सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस से महानिदेशक प्रशांत कुमार अब इसी सोमवार को इसी शहर में रहेंगे. यही दोनों अधिकारी हेलीकॉप्टर द्वारा सीएसए मैदान में स्थापित हेलीपैड पर आगमन होगा. उसके तत्पश्चात कुछ देरी में वही जनसभा स्थल का डिजिटल तरीके से और तकनीक के माध्यम से निरीक्षण करेगी
उसके बाद मंडला आयुक्त के शिविर में मुख्यालय के अंदर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत तैयारीयां के संबंध में अधिकारियों और अफसर से जुड़कर बातचीत और बैठक करेगी. अब स्थानीय अफसर के साथ-साथ बैठक करके सुरक्षा के कई इंतजामों का हर बिंदु का जायजा और पूर्ण रूप से निरीक्षण करेगी. प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा प्रांगण में 30 ब्लॉक में करीब करीब 50 हजार लोग बैठ पाएंगे. इस दौरान करीब करीब 27000 सरकारी योजनाओं लाभ लेने के लिए लाभार्थी मौजूद रहेंगे.
बदल जाएगी पूरे शहर की तस्वीर
भारत सरकार के आगमन पर जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों द्वारा पुख्ता के सुरक्षा इंतजाम करवाए जा रहे हैं. चकेरी एयरपोर्ट से लेकर सीएसए जनसभा स्थल तक मार्क ड्रिल करके निरीक्षण करवाया जा रहा है और इसे परखी भी जा चुकी है बम निरोधक दस्ता ने भी मैदान में जांच करवा लिया गया है. इस सीएसए प्रांगण की पूरी तरह से सुरक्षा इंतजाम को चारों ओर से घेरा जा चुका है स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की भी निगाह इस मैदान में भी है इसी बीच जिले के जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और सीडीओ दीक्षा जैन सहित अफसरों ने मैदान का जमकर जायजा लिया है.
निरीक्षण के दौरान स्थिति को लगातार परखा जा रहा है रविवार को पूरे दिन पंडाल बनाने का काम चलता रहेगा. इसी बीच कानपुर के दक्षिणी क्षेत्र में स्टेशनों का स्थापित और सुंदरीकरण करवाया जाएगा जिस शहर वासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके कानपुर में एक नया पावर प्लांट व्यवस्थित करवाया जाएगा जिससे क्षेत्र में बिजली की बाधा न उत्पन्न होने पाए. इसके बाद नया अस्पताल क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा पाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।