लखनऊ से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड, जल्द रेलवे लेगा ब्लॉक

यूपी में राज्य सरकार ने रेलवे और संपर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक व्यापक और महत्व कांची दृष्टिकोण के नजरिए से विकास करने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं को लांच कर रही है जिसमे सुविधा और क्षेत्रीय का कनेक्टिविटी को केंद्र में रखा गया है. जिसमें गति में वृद्धि रेल माल गति में सुधार और यात्रियों को तेज कनेक्टिविटी का आभास होगा.
रेलवे और संपर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मिली मजबूती
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अब जल्द से जल्द ही गोविंद नगर से बभनान और देवरिया सदन से भटनी के बीच तक ट्रेन एक ही पटरी पर आगे पीछे रफ्तार लेंगी. दोनों रेल खंड के बीच अब ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगाने का योजना का अंतिम चरण चल रहा है जिसमें अगले माह में फ्री इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जाएगा अब इसके लिए यातायात ब्लॉक लेने की तैयारी की जा रही है अब इसके चलते ही ट्रेनों का संचालन कुछ प्रभावित रहेगा इसके बाद गोरखपुर से वाराणसी और राजधानी लखनऊ रूट पर ट्रेन के रफ्तार तीव्र गति से बढ़ जाएगी.
जिसमें ट्रेन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा के लिए छपरा से बाराबंकी 425 किलोमीटर के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगाने का काम अलग-अलग रेलखंड में करवाया जा रहा है जिसमें कुसम्ही से देवरिया और डोमिनगढ़ से जिला बस्ती तक काम पूरा करवाया जा चुका है अब गोविंद नगर से बभनान और देवरिया सदर से भटनी के बीच में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगाने का कार्य यहां पर भी अंतिम चरण में चल रहा है. इस निर्माण प्रक्रिया में रेल प्रशासन ने इस कार्य को अंतिम रूप अब देने के लिए यातायात ब्लॉक की अपील की है.
जानिए क्यों गई की गई ट्रेनों को निरस्त
जिसमें कहा गया है कि अगले कुछ महीनो में दोनों ही रेल करो पर कार्य के लिए तिथि की सूचना मिल जाएगी जिसमें कुछ ट्रेनें निरस्त भी की जाएगी और ज्यादातर ट्रेनों का मार्ग भी डायवर्सन किया जाएगा शॉर्ट टर्मिनेट कर उन्हें बीच के स्टेशन से चलाया जाएगा ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम के अंतर्गत लोको पायलट को भी सिग्नल पर ग्रीन, येलो और डबल येलो, रेड चार तरह के संकेत दिए जाएंगे ट्रेनों के संकेत के आधार पर निर्धारित गति के अनुसार एक के पीछे एक संचालित की जाएगी.
जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे में अभी भी एब्सल्यूट ब्लॉक सिग्नल सिस्टम के आधार पर ट्रेन संचालित हो रही है जिसमें बेंगलुरु से राजधानी लखनऊ के लिए गोमती नगर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 30 जून को आंशिक रूप से निरस्त की गई है अब ट्रेन का संचालन बेंगलुरु से वाराणसी के बीच ही होगा बेंगलुरु से 30 जून को चलने वाली यह ट्रेन बनारस से गोमती नगर तक निरस्त कर दी गई है. इसी बीच मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा है कि गोंडा और बाराबंकी क्षेत्र में तीसरी लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य की वजह से 06529 बेंगलुरु और गोमती नगर का वाराणसी से गोमती नगर के बीच निस्तारण प्रावधान किया गया है इसी तरह वापसी में आगामी 4 जुलाई माह को 06530 गोमती नगर से वाराणसी के बीच निरस्त कर दी गई है जिसमें ट्रेन के आगमन और प्रस्थान का समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.