यूपी के इस जिले के जिलाधिकारी गंदगी देख हुए गुस्सा, दिया सख्त निर्देश

यूपी के इस जिले के जिलाधिकारी गंदगी देख हुए गुस्सा, दिया सख्त निर्देश
Barabanki News

सीएम योगी ने आगामी त्योहारों को देखते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। कार्यदायी संस्थाएं जिम्मेदारी से अपनी देखरेख में कराते हुए प्रगति सुनिश्चित करें। निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

त्योहारों को लेकर CM Yogi ने की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास और लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि चल रही परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि त्योहारों के दौरान आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मूर्ति विसर्जन स्थलों पर सड़कों की विशेष सफाई के साथ ही सभी समुचित व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाएं। त्योहारों के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी इंतजाम करने को कहा। इसी क्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ शनिवार को महादेवा मेला परिसर का निरीक्षण किया। आने वाली महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत महादेवा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने महादेवा आते है, जिसके लिये पर्याप्त बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, रूट डाइवर्जन सहित मेला परिसर में साफ.सफाई व स्वच्छता आदि सहित समस्त व्यवस्थाओं के विषय में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। रविवार 16 फरवरी से शुरु हो रहे लोधेश्वर महादेवा धाम के फाल्गुनी मेले को लेकर की गई तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पायी गयी छुटपुट खामियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह, उपजिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, बी.डी. ओ. रामनगर जितेंद्र कुमार, बी.डी.ओ. सूरतगंज देवेन्द्र सिंह, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दिलीप कुमार यादव, ए.डी.ओ. पंचायत अभय शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी सहित मेला व्यवस्था से जुड़े विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में कनेक्ट होगा नया हाईवे, किसानो को मिलेगा फायदा

डीएम और एसपी ने महादेवा मेला परिसर का किया निरीक्षण

सीएम योगी ने शहर की पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशिक्षित संस्था से सर्वे कराकर ठोस व बेहतर योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख सचिव आवास, सिंचाई, नगर विकास व नमामि गंगे को वाराणसी बुलाकर उनके साथ बैठकर ठोस कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की दुकानों के बेहतर संचालन पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक दर्शनार्थी आसानी से मंदिर तक पहुंच सकें। जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग कार्य में तेजी लाते हुए रविवार की शाम तक कार्य पूर्ण करायें जाने एवं होल्ड अप बड़ा बनाए जाने के निर्देश एसडीएम पवन कुमार को दिए। जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने मंदिर परिसर मेला परिसर एवं मेले में आने वाले सभी मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा, इसके अलावा बीडीओ सूरतगंज को मेला परिसर में स्थित सामुदायिक शौचालय व सुलभशौचालय की मरम्मत के साथ साफ सफाई बेहतर ढंग से करवाने व मोबाइल टॉयलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने अभरण सरोवर में लगाए जाने वाले जाल में मजबूत बल्लियों का इस्तेमाल किए जाने के निर्देश दिए। शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे डीएम और एसपी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चौकाघाट डाइवर्जन स्थल, श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल, लोहटी जई बाग, चौरसिया फॉर्म का अवलोकन किया। तदुपरांत महादेवा ऑडिटोरियम, बहोनिया तालाब, अभरन सरोवर, मंदिर व मेला परिसर, मन्दिर के पीछे स्थित बाग का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम पवन कुमार से रविवार शाम तक बहोनिया तालाब पर जाल लगाने, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने व कांवरियों की रामप्यारी व टेकानी शालीनता के साथ जमा कराने को कहा। जिलाधिकारी का पारा तब चढ़ा जब मेला परिसर में जगह-जगह गंदगी व नालियों का गंदा पानी बहता मिला। जिलाधिकारी ने इसे लेकर नाराज़गी जताई और बीडीओ सूरतगंज को रविवार की शाम तक सफाई व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वही लोधौरा चौराहे से मंदिर परिसर की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा डाली गई गिट्टी को देख डीएम ने मोबाइल फोन पर ही अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को तत्काल सड़क का निर्माण करने को कहा, जिससे नंगे पैर चलने पर कांवरियों को दिक्कतें न हो। डीएम व एसपी ने मंदिर परिसर व मेला परिसर में लगायें गये सीसीटीवी कैमरों को भी देखा और भीड़ के मद्देनजर कैमरों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: NHAI को सौंपा मऊ और सठियांव मार्ग फोर‑लेन प्रोजेक्ट, इस एक्सप्रेस-वे को जोड़ता है यह मार्ग

On