यूपी के इस जिले के जिलाधिकारी गंदगी देख हुए गुस्सा, दिया सख्त निर्देश
-(1).png)
सीएम योगी ने आगामी त्योहारों को देखते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। कार्यदायी संस्थाएं जिम्मेदारी से अपनी देखरेख में कराते हुए प्रगति सुनिश्चित करें। निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
त्योहारों को लेकर CM Yogi ने की समीक्षा बैठक
डीएम और एसपी ने महादेवा मेला परिसर का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने शहर की पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशिक्षित संस्था से सर्वे कराकर ठोस व बेहतर योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख सचिव आवास, सिंचाई, नगर विकास व नमामि गंगे को वाराणसी बुलाकर उनके साथ बैठकर ठोस कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की दुकानों के बेहतर संचालन पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक दर्शनार्थी आसानी से मंदिर तक पहुंच सकें। जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग कार्य में तेजी लाते हुए रविवार की शाम तक कार्य पूर्ण करायें जाने एवं होल्ड अप बड़ा बनाए जाने के निर्देश एसडीएम पवन कुमार को दिए। जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने मंदिर परिसर मेला परिसर एवं मेले में आने वाले सभी मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा, इसके अलावा बीडीओ सूरतगंज को मेला परिसर में स्थित सामुदायिक शौचालय व सुलभशौचालय की मरम्मत के साथ साफ सफाई बेहतर ढंग से करवाने व मोबाइल टॉयलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने अभरण सरोवर में लगाए जाने वाले जाल में मजबूत बल्लियों का इस्तेमाल किए जाने के निर्देश दिए। शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे डीएम और एसपी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चौकाघाट डाइवर्जन स्थल, श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल, लोहटी जई बाग, चौरसिया फॉर्म का अवलोकन किया। तदुपरांत महादेवा ऑडिटोरियम, बहोनिया तालाब, अभरन सरोवर, मंदिर व मेला परिसर, मन्दिर के पीछे स्थित बाग का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम पवन कुमार से रविवार शाम तक बहोनिया तालाब पर जाल लगाने, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने व कांवरियों की रामप्यारी व टेकानी शालीनता के साथ जमा कराने को कहा। जिलाधिकारी का पारा तब चढ़ा जब मेला परिसर में जगह-जगह गंदगी व नालियों का गंदा पानी बहता मिला। जिलाधिकारी ने इसे लेकर नाराज़गी जताई और बीडीओ सूरतगंज को रविवार की शाम तक सफाई व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वही लोधौरा चौराहे से मंदिर परिसर की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा डाली गई गिट्टी को देख डीएम ने मोबाइल फोन पर ही अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को तत्काल सड़क का निर्माण करने को कहा, जिससे नंगे पैर चलने पर कांवरियों को दिक्कतें न हो। डीएम व एसपी ने मंदिर परिसर व मेला परिसर में लगायें गये सीसीटीवी कैमरों को भी देखा और भीड़ के मद्देनजर कैमरों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिए।
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।