यूपी में यहां लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार, 5 दीन इस जगह सुनायेंगे हनुमंत कथा
.png)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अगले सप्ताह मेरठ आएंगे। वह यहां हनुमंत कथा सुनाएंगे। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में चल रही हैं, इस दौरान उत्तराखंड के सीएम, यूपी के डिप्टी सीएम, कई मंत्री और सांसद भी मौजूद रहेंगे, आयोजकों का अनुमान है कि इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग पहुंच सकते हैं।
धीरेंद्र शास्त्री पांच दिन सुनाएंगे हनुमंत कथा
कब सजेगा बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार
18 एलईडी स्क्रीन और उन्नत ध्वनि संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। कथा आयोजन समिति नगर निगम, आवास विकास, पावर कारपोरेशन के अफसरों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर इंतजाम में जुटी है। इस दौरान संजीव मित्तल, सुमित सिंघल, अर्चित सिंघल, चिराग गुप्ता, पंकज चौधरी, रविंद्र मलिक, राजेश सिंघल, अरुण अग्रवाल, संजीव शर्मा काके, निरकार सिंह, छात्र नेता विनीत चपराना भी रहे। एसजीएम गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में हनुमंत कथा के मुख्य संयोजक नीरज मित्तल, सनातन कथा समिति के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महामंत्री राजेश खन्ना, कथा सचिव गणेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषि त्यागी समेत अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने बताया कि 25 मार्च को कथा मुख्य संयोजक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करेंगे। करीब दो लाख श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पंडाल तैयार किया जा रहा है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। अग्नि सुरक्षा के लिए तीन फायर ट्रक, 15 फायर मार्शल तैनात रहेंगे। पांच पार्किंग स्थल चिहिन्त किए गए हैं। सुरक्षा और निगरानी के लिए पूरे इलाके को 100 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। भोजन के लिए परिसर में पेड फूड स्टॉल होंगे। आयोजन स्थल और उसके आसपास बाहरी खाद्य विक्रेताओं को अनुमति नहीं होगी। सामान्य प्रवेश निःशुल्क रहेगा। जबकि वीवीआईपी और वीआईपी प्रवेश के लिए समिति के कोर सदस्यों द्वारा पास दिए जाएंगे। इस मौक़े पर माना जा रहा है कि धीरेन्द्र शास्त्री के प्रवचन को सुनने के लिए 1 लाख से अधिक अनुयायी अलग.अलग राज्यों से यहां पहुंच सकते हैं, आयोजकों के अनुसार कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री दोपहर 2 बजे से लगभग 5 बजे तक नियमित हनुमंत कथा सुनाने वाले हैं। वहीं स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए 3 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी और सैकड़ों पुलिस कर्मी सहित 3 पीएसी कंपनियां भी सुरक्षा में तैनात रहेंगी, इस आयोजन को अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जा रहा है, आयोजकों ने सीएम योगी को भी निमंत्रण दिया है, जो संभवतः कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।