यूपी में यहां लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार, 5 दीन इस जगह सुनायेंगे हनुमंत कथा

यूपी में यहां लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार, 5 दीन इस जगह सुनायेंगे हनुमंत कथा
Pandit Dhirendra Krishna Shastri

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अगले सप्ताह मेरठ आएंगे। वह यहां हनुमंत कथा सुनाएंगे। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में चल रही हैं, इस दौरान उत्तराखंड के सीएम, यूपी के डिप्टी सीएम, कई मंत्री और सांसद भी मौजूद रहेंगे, आयोजकों का अनुमान है कि इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग पहुंच सकते हैं।

धीरेंद्र शास्त्री पांच दिन सुनाएंगे हनुमंत कथा

इस बारे में मेरठ सनातन कथा समिति के पदाधिकारी नीरज मित्तल ने बताया कि बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री 25 मार्च को मेरठ पहुंचेंगे। उसके बाद 29 मार्च तक मेरठ प्रवास पर रहेंगे और प्रतिदिन हनुमान कथा का वाचन करेंगे, इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर भी व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही, आयोजकों की मानें तो इस आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर यूपी आ रहे हैं। वह यहां पर पांच दिनों तक अपना दरबार लगाएंगे। यह दरबार 25 मार्च से 29 मार्च तक लगेगा। मेरठ में जागृति विहार एक्सटेंशन में दरबार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री के मुख से श्रीहनुमंत कथा सुनने कई मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आने की संभावना है। सोमवार को कथा आयोजन समिति ने दरबार को लेकर कई जानकारियां साझा कीं। अभी तक जिन राजनेताओं, मंत्रियों के आने का कार्यक्रम तय हो चुका है, उनमें सांसद एवं कथा संरक्षक मनोज तिवारी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी शामिल हैं। मनोज तिवारी कथा के दौरान पांचों दिन मेरठ में ही रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की उम्मीद है। इनके अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के भी आने की संभावना है। नीरज मित्तल ने बताया कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का यह भव्य कार्यक्रम होगा। जिसके लिए एक काफी बड़े भू.भाग पर जागृति विहार एक्सटेंशन में मंच बनाया जा रहा है, बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है, बता दें कि धीरेन्द्र शास्त्री का जहां भी कार्यक्रम होता है वहां बड़ी संख्या में उनके अनुयायी और समर्थक एक झलक पाने को पहुंच जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: अगले 1 हफ्ते तक यूपी में इस रूट पर निरस्त रहेगी Intercity एक्स्प्रेस

कब सजेगा बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार

18 एलईडी स्क्रीन और उन्नत ध्वनि संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। कथा आयोजन समिति नगर निगम, आवास विकास, पावर कारपोरेशन के अफसरों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर इंतजाम में जुटी है। इस दौरान संजीव मित्तल, सुमित सिंघल, अर्चित सिंघल, चिराग गुप्ता, पंकज चौधरी, रविंद्र मलिक, राजेश सिंघल, अरुण अग्रवाल, संजीव शर्मा काके, निरकार सिंह, छात्र नेता विनीत चपराना भी रहे। एसजीएम गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में हनुमंत कथा के मुख्य संयोजक नीरज मित्तल, सनातन कथा समिति के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महामंत्री राजेश खन्ना, कथा सचिव गणेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषि त्यागी समेत अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने बताया कि 25 मार्च को कथा मुख्य संयोजक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करेंगे। करीब दो लाख श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पंडाल तैयार किया जा रहा है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। अग्नि सुरक्षा के लिए तीन फायर ट्रक, 15 फायर मार्शल तैनात रहेंगे। पांच पार्किंग स्थल चिहिन्त किए गए हैं। सुरक्षा और निगरानी के लिए पूरे इलाके को 100 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। भोजन के लिए परिसर में पेड फूड स्टॉल होंगे। आयोजन स्थल और उसके आसपास बाहरी खाद्य विक्रेताओं को अनुमति नहीं होगी। सामान्य प्रवेश निःशुल्क रहेगा। जबकि वीवीआईपी और वीआईपी प्रवेश के लिए समिति के कोर सदस्यों द्वारा पास दिए जाएंगे। इस मौक़े पर माना जा रहा है कि धीरेन्द्र शास्त्री के प्रवचन को सुनने के लिए 1 लाख से अधिक अनुयायी अलग.अलग राज्यों से यहां पहुंच सकते हैं, आयोजकों के अनुसार कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री दोपहर 2 बजे से लगभग 5 बजे तक नियमित हनुमंत कथा सुनाने वाले हैं। वहीं स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए 3 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी और सैकड़ों पुलिस कर्मी सहित 3 पीएसी कंपनियां भी सुरक्षा में तैनात रहेंगी, इस आयोजन को अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जा रहा है, आयोजकों ने सीएम योगी को भी निमंत्रण दिया है, जो संभवतः कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में न्यू टाउनशिप को लेकर सरकार ने जारी किए 409 करोड़ रुपए, 4 गाँव के जमीन का होगा भूमि अधिग्रहण

On

ताजा खबरें

यूपी में यहां लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार, 5 दीन इस जगह सुनायेंगे हनुमंत कथा
यूपी के इस जिले को जल्द इस रूट पर मिल सकती है वंदे भारत
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स: IPL 2025 का महा एल क्लासिको मुकाबला!
यूपी में यहां बन रहा अंडरग्राउंड स्टेशन, जल्द कार्य होगा पूरा
Aaj Ka Rashifal 20 March 2025: कर्क, सिंह, मेष, धनु, मिथुन, कुंभ, वृश्चिक, कन्या, वृषभ,मकर, तुला, मीन का आज का राशिफल
यूपी में काटे जाएँगे 10 हजार कनेक्शन, बिजली विभाग का बड़ा एक्शन
यूपी में इन दो जिलो को जोड़ने वाली सड़क होगी चौड़ी, खर्च होंगे 42 करोड़ रुपए
उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए नए अवसर, 6000 नई फैक्ट्रियों की योजना
यूपी के इस जिले में न्यू टाउनशिप को लेकर सरकार ने जारी किए 409 करोड़ रुपए, 4 गाँव के जमीन का होगा भूमि अधिग्रहण
आईपीएल 2025: इस बार कोई भी विजेता कप्तान अपनी टीम की कमान नहीं संभाल रहा!