काफिला रोककर निकालें एंबुलेंस: राष्ट्रपति

-कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल के हीरक जयंती समापन समारोह में बोले रामनाथ कोविंद -यह देश का पहला सैनिक स्कूल जो राज्य सरकार संचालित कर रही: योगी

काफिला रोककर निकालें एंबुलेंस: राष्ट्रपति
president of india in lucknoiw

लखनऊ.(आरएनएस) राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित कैप्टन मनोज पाण्डेय सैनिक स्कूल के हीरक जयंती वर्ष के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को शामिल होते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति होने के साथ-साथ एक संवेदनशील नागरिक हूं. कहा कि मुझे जानकारी मिलती है कि कई शहरों में मेरी यात्रा के दौरान आम जनता को असुविधा होती है. मुझे भी इसकी चिंता है और पीड़ा है. इसलिए मेरे 2-3 सुझाव हैं. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि तय समय से बहुत पहले, ट्रैफिक ना रोका जाए, 10-15 मिनट पहले तक तो ठीक है.

राष्ट्रपति ने कहा कि  एंबुलेंस आदि बिना रुकावट निकल सकें, इसके लिए कोई समाधान खोजना चाहिए. यहां बात सिर्फ मेरी ही नहीं, अन्य लोग भी हैं, जिनके लिए ट्रैफिक रोका जाता है. जरूरत हो तो हम लोगों का काफिला रोककर भी एंबुलेंस को निकाल सकते हैं. हालांकि प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए ऐसा करता है लेकिन हम सबको मिलकर समाधान खोजना चाहिए. इस जिम्मेदारी के लिए सिर्फ प्रशासन पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता. हम देखते हैं कि हर आदमी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में रहता है. सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. इसी क्रम में

यह भी पढ़ें: यूपी में अब इस जिले की बारी, कनेक्ट होंगी इस रूट की 6 लेन की सड़क, 923 गाँव को भी मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रपति का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा आज ये स्कूल कई मायने में प्रतिमान गढ़ रहा है. इस विद्यालय के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सम्पूर्णानन्द ने 1960 के कालखंड में इस बात की परिकल्पना की थी कि सैनिक स्कूल होने चाहिए. 1962 में युद्ध हुआ था, उस वक्त उस राजनेता ने ही दूरदर्शिता से इसे भांप लिया था कि देश को इसकी जरूरत होगी. इसलिए हमारी सरकार ने संकल्प लिया कि देश को सैनिक स्कूलों की आवश्यकता है. सिर्फ सेना ही नहीं देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी हम देश को सेवाएं दे सकें. संपूणार्नंद की इस परिकल्पना को हमने साकार किया और इस प्रदेश के पांचवे सैनिक स्कूल का शिलान्यास गोरखपुर में किया. इस सैनिक स्कूल का नाम 2017 मे कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन मनोज पांडेय के नाम पर रखा और उस राष्ट्रनायक को सम्मान दिया.

Read the below advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच

योगी ने कहा कि इस सैनिक स्कूलों में एक भारत श्रेष्ठ भारत की संरचना को लगातार निरंतर अग्रसर है. आज के इस हीरक जयंती के समारोह मे राष्ट्रपति द्वारा समय दिया गया. इसके लिए धन्यवाद है. ये देश का पहला ऐसा सैनिक स्कूल है, जो राज्य द्वारा संचालित हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: Ayodhya में होटलों, धर्मशालाओं, होम स्टे के किरायों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्देश, जानें- क्या कहा?

On

ताजा खबरें

यूपी के इन गांवों से इन शहरों की केनेक्टिविटी होगी बेहतर, UPSRTC चलाएगा बस, देखें लिस्ट
मुंबई इंडियंस की बदकिस्मती जारी! सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी पहला मैच हारी टीम
320 करोड़ की लागत से यूपी में यहां बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
यूपी का यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर हो रहा तैयार
एमएस धोनी ने दीपक चहर को बल्ला मारा, तस्वीर हुई वायरल!
यूपी में विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन, बस्ती के 4 गाँव के किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन
यूपी में सहकारी समितियों की बढ़ी लिमिट, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान
IPL 2025: ईशान किशन का बड़ा पलटवार! पहले ही मैच में ठोका तूफानी शतक, BCCI को दिया करारा जवाब
यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच
यूपी में इन गाँव की जमीन को लेकर बड़ी खबर, इस वजह से लगी रोक