SiddharthNagar News: आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज में एडमिशन के लिए 31 अगस्त तक जमा होंगे फॉर्म

Leading Hindi News Website
On
कक्षा 06 मे प्रवेश हेतु आवेदन पत्र कार्यालय पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज धनगढिया मे दिनांक 31-08-2021 तक किसी भी कार्यदिवस मे 10 बजे से अपरान्ह05 बजे तक निशुल्क प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं.कक्षा 6 मे अनुसूचित जाति 30 अन्य पिछड़ा वर्ग 13 सामान्य वर्ग 07 कुल सीट 50 है.उपरोक्त आशय की जानकारी डा. राहुल गुप्ता जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
On
ताजा खबरें
About The Author
