Siddharth Nagar News: राघवेंद्र सिंह बोले- गो तस्करों को बढ़ावा देने सिद्धार्थनगर आए थे अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में यूसुफपुर चौराहे पर इंद्रजीत यादव की हत्या हुई थी और इस हत्या पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके सरकार के लोग इन हत्यारों से मिलने आई थी और इन हत्या करने वालों को ₹25000 देने की घोषणा की थी. आज इनके पास कोई विचारधारा नहीं है कोई उद्देश्य नहीं है. इन लोगों को मथुरा जाकर भगवान कृष्ण के शरण में जाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि उनका आगमन केवल मुसलमानों के तुष्टीकरण का करने का हुआ है अब इनके हाथ से मुस्लिम जनता भी निकल रही है मुस्लिम नेता भी निकल रहे हैं और वह पुलिस के मनोबल का गिराने का कार्य कर रहे हैं. अखिलेश यादव ट्विटर के नेता हैं.
काशी के ज्ञानव्यापी मंदिर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही राम मंदिर की तरह ज्ञानव्यापी मंदिर भी बनेगा इसी तरह से मथुरा और आगरा भी बनेगा. उत्तर प्रदेश रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है. मुगलों ने हिंदू राजाओं द्वारा बनाए गए इमारतों पर अपना नामकरण करवा कर इस्तेमाल किया. आने वाले समय में यह सब कुछ अपने मूल रूप में आएगा.
ताजा खबरें
About The Author

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले जितेंद्र खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.